कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव में दावत-ए-वलीमा में खाना खाने से 70 लोगों की हालत बिगड़ गई. उल्टी, दस्त की शिकायत होने पर बच्चों समेत 8 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कुछ लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दावत-ए-वलीमा में परोसे से गए रसगुल्ला से लोगों की हालत बिगड़ी.
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव निवासी सलीम के पुत्र शादाब की इस्माइलपुर बारात गई थी. बारात वापस आने पर मंगलवार को गांव वालों को दावत-ए-वलीमा दिया गया था. बताया जा रहा है कि खाना खाने के दौरान कई लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई. अधिकांश लोगों को उल्टी, दस्त की समस्या उत्पन्न हो गई. आनन-फानन में मढ़हारपुर गांव निवासी इरफान खान (48) पुत्र नसरत खान, नाजिया (7 वर्ष) पुत्री मो. रियाजुद्दीन, रिजायुद्दीन (55 वर्ष) पुत्र मंगे, आरजू (1 वर्ष) पुत्र शान आलम, सुल्तान (52 वर्ष) पुत्र सलामुद्दीन, बक्शीपुर्वा गांव निवासी इरशाद की पुत्री असरा (5 वर्ष), शिफा (4 वर्ष) और इरशाद के दो वर्षीय बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गांव के ही रहने वाले मुन्ना ने बताया कि गांव में दावत-ए-वलीमा कार्यक्रम चल रहा था. खाना खाने के बाद लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि करीब 70 लोगों को इस तरह की समस्या हुई. इसमें कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ लोगों को उनके परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि उल्टी, दस्त से पीड़ित कुछ मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच में पता चला कि खाना खाने से उनकी हालत बिगड़ी. मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के अस्पतालों में बढ़ी डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या, भीषण गर्मी का अलर्ट जारी