ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज पहुंचे 80 ऑक्सीजन सिलेंडर, मरीजों ने ली राहत की सांस - कन्नौज खबर

यूपी के कन्नौज में ऑक्सीजन की कमी से तड़प-तड़प कर दम तोड़ते मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाए गए हैं. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते वार्ड में भर्ती मरीज कुंवर बहादुर, संदीप कुमार, उज्जवल चतुर्वेदी व सुलभ अग्निहोत्री की मौत हो गई थी.

मेडिकल कॉलेज पहुंचे 80 ऑक्सीजन के सिलेंडर
मेडिकल कॉलेज पहुंचे 80 ऑक्सीजन के सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:23 PM IST

कन्नौज: जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत बाद जिम्मेदारों की नींद खुली है. मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन के 80 सिलेंडर कंपनी ने मुहैया कराए हैं. जिसके बाद कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली है. गंभीर मरीजों को अब ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने लगी है. सांसद सुब्रत पाठक ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. डीएम ने आपात बैठक बुलाकर ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी स्थिति में खत्म न होने के निर्देश दिए है. साथ ही ऑक्सीजन की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी बनाया है. साथ ही ऑक्सीजन की कमी के दूर करने के लिए आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त कानपुर से ऑक्सीजन कयलिंडर्स उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. बता दें कि मंगलवार की सुबह ऑक्सीजन की कमी से तड़प-तड़प कर दम तोड़ते मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मेडिकल कॉलेज तिर्वा में बने आईसोलेशन वार्ड में कोरोना पीड़ित मरीजों को दी जाने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी. ऑक्सीजन न मिलने पर गंभीर मरीज दर्द से छटपटाने लगे. ऑक्सीजन की कमी के चलते वार्ड में भर्ती मरीज कुंवर बहादुर, संदीप कुमार, उज्जवल चतुर्वेदी व सुलभ अग्निहोत्री की मौत हो गई थी. इसी दौरान वार्ड में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन खत्म, मेडिकल कॉलेज में तड़पते मरीजों का वीडियो वायरल


डीएम ने बुलाई आपात बैठक
ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कैंप कार्यालय में एक आपात कालीन बैठक बुलाई. जिसमें ऑक्सीजन की कमी को नियंत्रित करने के लिए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नवनीत कुमार को संयुक्त रूप से नोडल नियुक्त किया. साथ ही ऑक्सीजन की कमी के दूर करने के लिए आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त कानपुर से ऑक्सीजन कयलिंडर्स उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. साथ ही कानपुर नगर व बरेली के डीएम से भी फोन पर वार्ता कर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराए के लिए बात की.

80 ऑक्सीजन सिलेंडरों की पहुंची खेप
ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 80 लेकर गाड़ी पहुंची. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली. ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने के बाद गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई. वहीं सांसद सुब्रत पाठक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.

कन्नौज: जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत बाद जिम्मेदारों की नींद खुली है. मेडिकल कॉलेज को ऑक्सीजन के 80 सिलेंडर कंपनी ने मुहैया कराए हैं. जिसके बाद कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों ने राहत की सांस ली है. गंभीर मरीजों को अब ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने लगी है. सांसद सुब्रत पाठक ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. डीएम ने आपात बैठक बुलाकर ऑक्सीजन की सप्लाई किसी भी स्थिति में खत्म न होने के निर्देश दिए है. साथ ही ऑक्सीजन की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी बनाया है. साथ ही ऑक्सीजन की कमी के दूर करने के लिए आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त कानपुर से ऑक्सीजन कयलिंडर्स उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. बता दें कि मंगलवार की सुबह ऑक्सीजन की कमी से तड़प-तड़प कर दम तोड़ते मरीजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मेडिकल कॉलेज तिर्वा में बने आईसोलेशन वार्ड में कोरोना पीड़ित मरीजों को दी जाने वाली ऑक्सीजन की सप्लाई अचानक बंद हो गई थी. ऑक्सीजन न मिलने पर गंभीर मरीज दर्द से छटपटाने लगे. ऑक्सीजन की कमी के चलते वार्ड में भर्ती मरीज कुंवर बहादुर, संदीप कुमार, उज्जवल चतुर्वेदी व सुलभ अग्निहोत्री की मौत हो गई थी. इसी दौरान वार्ड में मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ऑक्सीजन खत्म, मेडिकल कॉलेज में तड़पते मरीजों का वीडियो वायरल


डीएम ने बुलाई आपात बैठक
ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कैंप कार्यालय में एक आपात कालीन बैठक बुलाई. जिसमें ऑक्सीजन की कमी को नियंत्रित करने के लिए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नवनीत कुमार को संयुक्त रूप से नोडल नियुक्त किया. साथ ही ऑक्सीजन की कमी के दूर करने के लिए आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं आयुक्त कानपुर से ऑक्सीजन कयलिंडर्स उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. साथ ही कानपुर नगर व बरेली के डीएम से भी फोन पर वार्ता कर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराए के लिए बात की.

80 ऑक्सीजन सिलेंडरों की पहुंची खेप
ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को 80 लेकर गाड़ी पहुंची. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली. ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचने के बाद गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई दी गई. वहीं सांसद सुब्रत पाठक ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.