ETV Bharat / state

कन्नौज: प्रेमी-प्रेमिका का सिर मुंडवाकर घुमाने वालों पर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार - गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

inhuman treatment with lover couple in kannauj
कन्नौज में प्रेमी प्रेमिका का सिर मुंडवाकर घुमाने वालों पर कड़ी कार्रवाई.
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:07 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका का सिर मुंडवाकर गांव घुमाने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि अभियुक्तों की साजिश महिला को बदनाम करने की थी, जिसकी योजना वे पहले से बनाए हुए थे.

जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग युवक का 6 बच्चों की विधवा मां से प्रेम सम्बन्ध था. पति की मौत के बाद दिव्यांग ही उसके घर का खर्चा चलाता था. वह बेरोकटोक इसके घर आता जाता था, जिससे महिला के परिवारीजन दोनों से रंजिश मानने लगे और सबक सिखाने की योजना बनाने लगे.

मंगलवार की रात महिला के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. दोनों से बदला लेने के लिए परिजनों ने पहले उनका सिर मुंडवाया और फिर मुंह पर कालिख पोता और जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. सामाजिक बेइज्जती से सहमे दोनों अपने घरों में दुबक गए.

परिजनों की इस करतूत का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई. डीएम-एसपी ने दोनों से मिलकर उनका दर्द जाना और कोतवाल को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने महिला से तहरीर लेकर सभी के खिलाफ 6 धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सम्बन्धित खबर: चेहरे पर कालिख और जूतों का हार, प्रेमी-प्रेमिका संग गांव वालों ने किया कुछ यूं व्यवहार

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका का सिर मुंडवाकर गांव घुमाने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि अभियुक्तों की साजिश महिला को बदनाम करने की थी, जिसकी योजना वे पहले से बनाए हुए थे.

जानकारी देते एसपी.

क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग युवक का 6 बच्चों की विधवा मां से प्रेम सम्बन्ध था. पति की मौत के बाद दिव्यांग ही उसके घर का खर्चा चलाता था. वह बेरोकटोक इसके घर आता जाता था, जिससे महिला के परिवारीजन दोनों से रंजिश मानने लगे और सबक सिखाने की योजना बनाने लगे.

मंगलवार की रात महिला के परिजनों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. दोनों से बदला लेने के लिए परिजनों ने पहले उनका सिर मुंडवाया और फिर मुंह पर कालिख पोता और जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया. सामाजिक बेइज्जती से सहमे दोनों अपने घरों में दुबक गए.

परिजनों की इस करतूत का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई. डीएम-एसपी ने दोनों से मिलकर उनका दर्द जाना और कोतवाल को आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. आलाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने महिला से तहरीर लेकर सभी के खिलाफ 6 धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सम्बन्धित खबर: चेहरे पर कालिख और जूतों का हार, प्रेमी-प्रेमिका संग गांव वालों ने किया कुछ यूं व्यवहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.