कन्नौज: जिले में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे एक ही परिवार के लोगों से भरी कार इंदरगढ़ के पास निचली गंग नहर में गिर गई. इस हादसे में तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है. वहीं एक बच्चे का पता नहीं चल सका है और उसकी तलाश जारी है.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मिरूअन मढ़हा गांव निवासी गौरव पुत्र योगेंद्र भदौरिया अपनी कार से परिजनों के साथ तालग्राम थाना क्षेत्र के बरही गांव में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार में गौरव की पत्नी पप्पी, मां रेखा देवी, पुत्री शुभि और लाडो कृष्णा पुत्री सुधीर, मोनी पुत्री भानुप्रताप, हर्ष पुत्र भानु प्रताप, आयुषी पुत्री सुधीर व सोनी पत्नी सुधीर सहित कुल नौ लोग सवार थे.इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चतरू आहारपुर गांव के समीप पहुंचते ही उनकी कार का नियंत्रण खो गया, जिससे कार निचली गंग नहर में जा गिरी. कार नहर में गिरने से अफरा- तफरी मच गई. कार में सवार पप्पी, शुभि, कृष्णा, लाडो और मोहनी की मौके पर मौत हो गई. वहीं हर्ष का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
समय से पहुंचता जिला प्रशासन तो बच सकती थी और जानें
ग्रामीणों और गोताखोरों के मुताबिक, नहर से कई लोगों को जिंदा निकाल लिया गया था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इसी वजह से कई लोगों ने बाहर निकलने के बाद दम तोड़ दिया. उनका कहना है कि अगर सूचना के समय यह लोग मौके पर आने का जल्दी प्रयास करते तो शायद कई लोगों की जान बच सकती थी. लेकिन मौके पर देरी से पहुंचने के कारण इन लोगों ने दम तोड़ दिया और बचाव का कार्य नहीं हो पाया.
बुधवार की सुबह सिपाही गौरव भदौरिया, अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी सामने अचानक मोटरसाइकिल आ गई और उसको बचाने के चक्कर में इनकी गाड़ी डिस्बैलेंस हो गई, जिससे गाड़ी नहर के अन्दर चली गई. इस घटना में दो महिलायें और तीन बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चा अभी लापता है. बताया जा रहा है वह 5-6 महीने का है. कुछ लोगों ने यहां अपनी जान की बाजी लगाकर इन बच्चों को बचाया है, तो उनको भी हम लोग पुरस्कृत करेंगे.
रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी , कन्नौज
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: बस और ट्रक की भिड़ंत, 15 से ज्यादा लोग घायल