ETV Bharat / state

कन्नौज: एक्सप्रेसवे पर मजदूरों से भरी बस पलटी, 40 घायल - bus full with workers overturned

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस पलट गई. बताया जा रहा है कि बस बिहार से प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी. इस हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं.

बस पलटने से 40 मजदूर घायल.
बस पलटने से 40 मजदूर घायल.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:07 PM IST

कन्नौज: जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 148 कट के पास एक प्राइवेट बस का टायर फट गया. वहीं टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस बिहार से मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी. हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. इसमें से 26 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां 15 की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बस में 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूर सवार थे.

महत्तवपूर्ण बातें-

  • डिवाइडर से टकराकर पलटी बस.
  • प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी बस.
  • करीब 40 मजदूर हुए घायल.

देश में अनलॉक की व्यवस्था लागू होने के बाद मजदूर दोबारा काम की तलाश में दूसरे राज्यों का रूख करने लगे हैं. बिहार के बेतिया शहर से एक प्राइवेट बस करीब 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के 148 कट के पास पहुंची, तभी चलती बस का टायर फट गया. रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस पलटते ही मजदूरों में चीख-पुकार मच गई.

मजदूरों से भरी बस पलटी.

हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची. यूपीडा के कर्मचारियों और पुलिस ने बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए, जिसमें 26 मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं 15 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बाकी बचे मजदूरों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाया गया है.

इसे भी पढ़ें- श्रीराम एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण : मुआवजे पर किसानों ने जताया असंतोष, दी इच्छामृत्यु की चेतावनी

कन्नौज: जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 148 कट के पास एक प्राइवेट बस का टायर फट गया. वहीं टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस बिहार से मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी. हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. इसमें से 26 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां 15 की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बस में 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूर सवार थे.

महत्तवपूर्ण बातें-

  • डिवाइडर से टकराकर पलटी बस.
  • प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी बस.
  • करीब 40 मजदूर हुए घायल.

देश में अनलॉक की व्यवस्था लागू होने के बाद मजदूर दोबारा काम की तलाश में दूसरे राज्यों का रूख करने लगे हैं. बिहार के बेतिया शहर से एक प्राइवेट बस करीब 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी. जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के 148 कट के पास पहुंची, तभी चलती बस का टायर फट गया. रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस पलटते ही मजदूरों में चीख-पुकार मच गई.

मजदूरों से भरी बस पलटी.

हादसे की जानकारी होते ही यूपीडा कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची. यूपीडा के कर्मचारियों और पुलिस ने बस में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. हादसे में 40 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए, जिसमें 26 मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं 15 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने बाकी बचे मजदूरों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटाया गया है.

इसे भी पढ़ें- श्रीराम एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण : मुआवजे पर किसानों ने जताया असंतोष, दी इच्छामृत्यु की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.