ETV Bharat / state

कन्नौज में दारोगा की कार ने ननिहाल आए मासूम को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

कन्नौज में 25 अप्रैल को चार साल के बच्चे को दारोगा की कार ने रौंद दिया था. बुधवार को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाते समय इस बच्चे की मौत हो गयी.

ईटीवी भारत
कन्नौज में दारोगा की कार ने ननिहाल आए मासूम को रौंदा
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:07 PM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के गढ़िया पाह गांव स्थित ननिहाल आए चार वर्षीय मायूम को दारोगा की कार से रौंद दिया. घायल बच्चे को परिजनों ने फर्रुखाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसको रेफर कर दिया. परिजन बुधवार को उसे सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर जा रहे थे. रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया मेरापुर गांल निवासी आशीष का चार वर्षीय पुत्र कृष सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के गढ़िया पाह गांव स्थित अपनी ननिहाल मामा धीरज की शादी में मां के साथ शामिल होने आया था. 25 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे चपुन्ना चौकी इंचार्ज विनीत वर्मा कार से सौरिख आ रहे थे. तभी सड़क किनारे खड़े कृष को उनकी कार ने रौंद दिया. इसमें कृष गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों ने कृष को फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. जब वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो बुधवार को परिजन कृष को वहां से सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे. रास्ते में कृष ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन मासूम का शव लेकर थाने में पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के केस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्लीन चिट, पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने लौटाई फाइनल रिपोर्ट?


परिजनों ने कार मालिक के खिलाफ नामजद तहरीर दी. इस दौरान पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, जिस पर परिजन भड़क गए. उन्होंने थाना परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी मदनगोपाल गुप्ता ने चपुन्ना चौकी इंचार्ज की कार के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद परिजन शांत हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कार को कब्जे में ले लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के गढ़िया पाह गांव स्थित ननिहाल आए चार वर्षीय मायूम को दारोगा की कार से रौंद दिया. घायल बच्चे को परिजनों ने फर्रुखाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसको रेफर कर दिया. परिजन बुधवार को उसे सैफई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर जा रहे थे. रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया मेरापुर गांल निवासी आशीष का चार वर्षीय पुत्र कृष सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के गढ़िया पाह गांव स्थित अपनी ननिहाल मामा धीरज की शादी में मां के साथ शामिल होने आया था. 25 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे चपुन्ना चौकी इंचार्ज विनीत वर्मा कार से सौरिख आ रहे थे. तभी सड़क किनारे खड़े कृष को उनकी कार ने रौंद दिया. इसमें कृष गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों ने कृष को फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया. जब वहां भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो बुधवार को परिजन कृष को वहां से सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे. रास्ते में कृष ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन मासूम का शव लेकर थाने में पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के केस में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को क्लीन चिट, पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने लौटाई फाइनल रिपोर्ट?


परिजनों ने कार मालिक के खिलाफ नामजद तहरीर दी. इस दौरान पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, जिस पर परिजन भड़क गए. उन्होंने थाना परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी मदनगोपाल गुप्ता ने चपुन्ना चौकी इंचार्ज की कार के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद परिजन शांत हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कार को कब्जे में ले लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.