कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को जिले में 262 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. हालांकि, बुधवार को स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा रही, बुधवार को जिले में 279 मरीजों ने कोरोना को मात दी. जिले में अब तक 6,707 लोग कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके है. फिलहाल जिले में कोरोना के 1,964 एक्टिव केस हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 4 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. जिले में अब तक 76 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं.
262 मिले नये कोरोना संक्रमित
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई संक्रमित मरीजों की लिस्ट में 262 नये मरीज सामने आए है. वहीं 279 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिय गए. जिले में अब तक 6.707 पॉजिटिव केस मिल चुके है. जिसमें 4,667 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है. 1964 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. साथ ही कन्नौज डिपो के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिले में पहली बार संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या रही. मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें-धर्म नगरी में कैसे मिलेगा मोक्ष, जब शवों को नहीं मिल रहे चार कंधे
चार मरीजों की हुई मौत
कोरोना संक्रमित छिबरामऊ ब्लॉक के पलिया बूचंपुर गांव निवासी देवी शरण (67), पांडेयपुरवा गांव निवासी मनोज पांडेय (32), सौरिख ब्लॉक के अलीपुर रोड निवासी दीप्ति सिंह व रामगंज गांव निवासी विमल दुबे की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कराया. जिले में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है.
यह है जिले में कोरोना की स्थिति
अब तक मिले कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या:-6707
कुल स्वस्थ्य हुए कोरोना मरीज:-4667
अब तक कोरोना से हुई कुल मौत:-76
कुल एक्टिव केस:-1964
आज मिले पॉजिटिव मरीज:-262
आज स्वस्थ हुए लोग:-279
आज हुई कोरोना से मौत:-04