कन्नौज: कोरोना जैसी घातक महामारी को देखते हुए उच्च न्यायालय ने उन बंदियों की सुधि ली है, जो न्यायालय बन्द होने के कारण जमानत मिलने से वंचित रहे गए. एक महिला बंदी समेत ऐसे 24 बंदियों को आज जिला जेल से अगले 8 सप्ताह के लिए रिहा कर दिया गया.
बंदियों को जेल प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि कोरोना जैसी आपदा से निपटने में सहयोग करने के लिए बंदियों को अपने घर में ही परिजनों के साथ समय बिताना होगा. इस मामले को लेकर जेलर ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार विचाराधीन बंदियों को जिला जेल से 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत 24 कैदियों को रिहा किया गया है.
जिला जेल के जेलर ने बताया है कि न्यायालय के आदेश पर आज जिन 24 बंदियों को रिहा किया गया है, उनमें से 5 बंदी गैर जनपद व गैर प्रान्त के हैं, जबकि 19 बंदी इसी जिले के हैं. जो बंदी कन्नौज जिले के हैं, उन्हें घर तक छुड़वाने का प्रबंध किया गया है और जो बंदी गैर प्रांत के हैं तो उनको गुरसहायगंज कोतवाली के नजदीक ही एक स्कूल में रखा जाएगा और खाने-पीने का इंतजाम कराया जाएगा.