कन्नौजः जुमे की नमाज के लिए सदर कोतवाली क्षेत्र के कागजियाना मोहल्ले में एकत्र हो रही भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस पर वर्ग विशेष के लोगों ने फावडा, कुल्हाड़ी और पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना में चौकी इंचार्ज आनंद पांडेय समेत तीन पुलिस कर्मी व एक एलआईयू कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 333, 353, 269, 270, 188, 427, 504, 506, 336, 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई. दबिश देकर पुलिस ने हमले के आरोप में 14 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
इन लोगों को भेजा गया जेल
01. गुलाम नबी पुत्र मो. जमा
02. खुशनसीब पुत्र मो. जमा
03. जीशान आलम पुत्र जमीर अहमद
04. मो. वसीक पुत्र खलीलुलरहमान
05. शाकिब पुत्र हाजी जलील
06. शौकत अली पुत्र शेर अली
07. इत्खाह पुत्र सगीर
08. मो. रजा पुत्र वसीम
09. दाउद पुत्र जमीर
10. फैय्याज पुत्र शेर अली
11. एजाज पुत्र भग्गू
12. मिस्बाहुद्दीन पुत्र सलीक
13. मो. आरिफ पुत्र अतीक, निवासीगण मोहल्ला कागजियाना थाना व जिला कन्नौज
14. मो. अखलाख पुत्र मो. इस्तेयांक निवासी समधन थाना गुरसहायगंज