झांसीः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को योजक वर्ग शिविर के बारे में जानकारी दी. उनका कहना था कि पिछले पांच सालों में दस हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है.
क्या कहा अरुण कुमार सिंह ने....
- प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया कि पिछले पांच साल में देश में हमने प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था बनाई थी.
- जिसके तहत जिला और उसके ऊपर के स्तर के दस हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है.
- इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित कई अन्य पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
- योजक वर्ग शिविर में देश भर से आये 140 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं.
- झांसी में योजक वर्ग का समापन 5 जुलाई को होगा.
- मुस्लिमों को संघ से जोड़ने की कोशिश पर उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिन्दू है.
जिला और उसके ऊपर के स्तर के दस हज़ार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया गया है. योजक वर्ग शिविर में देश भर से आये 140 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं
-अरुण कुमार सिंह, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, आरएसएस