झांसी : जिले के करारी स्थित कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गईं. महिलाओं का कहना है कि कॉलोनी के सभी घरों में लगे बिजली कनेक्शन काटकर बिजली विभाग के कर्मचारी तार और मीटर उखाड़ ले गए हैं. महिलाओं ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठी रहेंगी.
कॉलोनी की रहने वाली रामवती ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मीटर और तार निकाल लिए हैं. कॉलोनी के सब लोग परेशान हो रहे हैं. कॉलोनी में लोग अंधेरे में रह रहे हैं. करारी कांशीराम कॉलोनी के सभी घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं. वो चाहती हैं कि जनता कनेक्शन चालू किया जाए और बिजली का बिल माफ किया जाए. जनता कनेक्शन के बाद जो बिल आएगा, वो भरेंगी.
राष्ट्रीय सर्वजन पार्टी की जिलाध्यक्ष पूजा अहिरवार ने बताया कि बिना नोटिस दिए सभी लोगों के मीटर उखाड़ लिए गए और कनेक्शन काट दिए. पहले यहां लोगों का बिल 100 रुपए या 50 रुपये आता था. अब हजार से चार हजार तक बिल आ रहा है. इतना बिल भर पाने में लोग सक्षम नहीं हैं. आज हम अपनी समस्या लेकर डीएम कार्यालय आये हैं.