झांसी: एसएसपी कार्यालय पर फरियाद लेकर पहुंची एक महिला ने शुक्रवार को अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल उस महिला को पकड़ लिया और अफसरों को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस अफसरों ने महिला फरियादी को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पुलिस करती है परेशान
सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के गोन्दू कंपाउंड की रहने वाली बबली के मुताबिक उसका पति विशाल अलैक्जेंडर ड्राइवरी का काम करता है. कुछ समय पहले वह एक नेता के यहां काम करता था. वह नेता उसके पति पर गैर कानूनी कामों में शामिल होने का दवाब बनाता है. कुछ दिनों पहले उसने घर पर आकर उसके पति के साथ मारपीट की थी. इसके बाद से पुलिस लगातार उसके घर आकर उसे और उसके परिवार को परेशान कर रही है. पीड़िता के मुताबिक जब उसे कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने यह कदम उठा लिया.
होगी कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता ने सीपरी बाजार थाने में कई बार शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इन्हें यह बात यहां बतानी चाहिये थी. सुनवाई के लिए सारे अफसर बैठे हैं. इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.