झांसी: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला गुरुवार को अस्पताल की खिड़की से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि यह महिला आईसीयू साइकोसिस नाम की बीमारी ग्रसित थी. अस्पताल से बाहर जाने की कोशिश में वह खिड़की को दरवाजा समझकर आगे बढ़ी और बिल्डिंग से नीचे गिर गई.
प्राचार्य ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि वह महिला बार-बार घर जाने की जिद कर रही है. अचानक से वह खिड़की को दरवाजा समझकर उसकी ओर भागी. खिड़की पर चढ़कर निकलकर भागने की कोशिश की और गिर गई.
डॉ. सेंगर के मुताबिक वह चौथी मंजिल पर भर्ती थी. महिला बुरी तरह से घायल है. उसे तुरंत इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया है. मरीज अभी जीवित है और उसका इलाज चल रहा है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. बेहतर इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन की होगी उपलब्धताः डीएम