झांसी: जिले के बड़ा गांव ब्लॉक के केंद्र पर तैनात एक बूथ अधिकारी महिला की गुरुवार की सुबह मतदान प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई. बूध अधिकारी जौरी बुजुर्ग में बूथ क्रमांक-61 पर चुनाव करा रही थी. महिला की पहचान निर्मला साहू (56) पत्नी रामप्रकाश साहू निवासी दतिया गेट बाहर कोतवाली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उन्हें खून की उल्टी हुई और देखते ही देखते उन्होंने दम तोड़ दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी के मुताबिक मृतका मतदान अधिकारी पूर्व में गंभीर बीमारी की चपेट में थी. उनकी मौत होने के कारण कुछ समय तक मतदान प्रक्रिया बाधित हुई. हालांकि बाद में रिजर्व मतदान अधिकारी की तैनाती कर मतदान की प्रक्रिया फिर से शुरू कराई गई. मृत्यु के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें- कोविड प्रोटोकॉल के साथ झांसी में मताधिकार का प्रयोग कर रहे मतदाता
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बड़ा गांव थाना क्षेत्र में जौरी बुजुर्ग मतदान केंद्र पर पीटू के रूप में काम कर रही महिला निर्मला साहू की मौत हुई है. मृत्यु के तत्कालिक कारणों की अभी जानकारी नहीं है. ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने के कारण अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.