झांसी: जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. बाइक सवार दंपति पट्टी कुम्हर्रा गांव किसी काम से जा रहे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल शख्स को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.
ट्रैक्टर ने दंपति को रौंदा
बताया जा रहा है कि बम्हरौली गांव के पास बाइक सवार दंपति ममता और संजीव को एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए. इस दौरान एक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने सड़क पर गिरे दंपति को रौंद दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. बाइक सवार दंपति पट्टी कुम्हर्रा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि घटना में ममता देवी (40) की मौत हो गई और संजीव कुमार (47) घायल हुए हैं, जिनको प्राथमिक उपचार देने के बाद रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें: झांसी पुलिस से मुठभेड़ में घायल बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार