झांसी: जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटबेहटा के निकट राजघाट नहर के कट जाने से गांव में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. इस गांव के आसपास के कई गांव से सम्पर्क भी कट गया है. बताया जा रहा है कि एक गैस कम्पनी पाइपलाइन डालने का काम कर रही थी, तभी नहर का एक हिस्सा टूट गया और पानी गांव में भर गया.
जल निकासी की हो रही कोशिश
जानकारी मिलने पर सिंचाई विभाग और गैस पाइपलाइन डालने वाली कम्पनी के अफसर मौके पर पहुंचे और जल निकासी की व्यवस्था कराने की कोशिश शुरू हुई. नहर कटने से कई खेतों में पानी भर गया है और गांव में भी पानी पहुंच गया है. गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं. गांव में राहत और बचाव दल को तैनात किया गया है.
गांव के लोगों का हुआ नुकसान
कोट खेरा गांव के प्रधान राम सेवक ने बताया कि गैस पाइप का बोर हो रहा था. पानी रिसने के कारण नहर कट गई. कई लोगों के ट्रैक्टर पलट गए. नहर की बजरी खेतों में पहुच गई. चार-पांच लाख रुपये का मछली पालन का भी नुकसान हुआ है. इसके अलावा भी गांव के लोगों का काफी नुकसान हुआ है.