ETV Bharat / state

काम की खबर: यदि आपकी उम्र है 18 साल तो वोटर लिस्ट में जुड़वाएं नाम - new voter

1 जनवरी को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो गई है वे प्रारूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. झांसी में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 तक किया जाएगा.

18 वर्ष के युवा मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम.
18 वर्ष के युवा मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम.
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:19 PM IST

झांसी: यदि आपकी उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की पूरी हो रही है तो आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाएगा और मतदाता पहचान पत्र बनाएगा. जिला निर्वाचन ने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए राजनीतिक दलों और मीडिया से भागेदारी करने की अपील की है. ताकि, अधिक से अधिक नए वोटर मतदाता सूची में शामिल हो सकें. इसके लिए 7 नवंबर 13 नवंबर 21 और 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार प्रसार कर अभियान को सफल बनाया जाएगा.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार .
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं मीडिया जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि नवंबर माह में आयोजित होने वाले चार विशेष अभियानों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं. ताकि, ऐसे युवक-युवतिया जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं या कर लिया है तो उनके फार्म 6 बनवाते हुए उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें. उन्होंने कहा कि पारदर्शी स्वस्थ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए स्वच्छ व शुद्ध मतदाता सूची बनाया जाना अनिवार्य है.

निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का आवेदन प्रकाशित किए जाएंगे. 1 से 30 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. उन्होंने, राजनीतिक दलों और बीएलओ को जागरूकता बढ़ाने की अपील की. कहा नए मतदाताओं को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराया जाना है. फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 तक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-UP: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 41 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं. अब जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1735 मतदेय स्थल और 925 मतदान केंद्र हैं. जनपद में 14,88,131 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 7,94,643 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,93,393 हैं. इसके अतिरिक्त जनपद में 95 थर्ड जेंडर हैं.

झांसी: यदि आपकी उम्र 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की पूरी हो रही है तो आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए जिला प्रशासन विशेष अभियान चलाएगा और मतदाता पहचान पत्र बनाएगा. जिला निर्वाचन ने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए राजनीतिक दलों और मीडिया से भागेदारी करने की अपील की है. ताकि, अधिक से अधिक नए वोटर मतदाता सूची में शामिल हो सकें. इसके लिए 7 नवंबर 13 नवंबर 21 और 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार प्रसार कर अभियान को सफल बनाया जाएगा.

जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार .
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं मीडिया जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि नवंबर माह में आयोजित होने वाले चार विशेष अभियानों का क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं. ताकि, ऐसे युवक-युवतिया जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं या कर लिया है तो उनके फार्म 6 बनवाते हुए उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें. उन्होंने कहा कि पारदर्शी स्वस्थ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए स्वच्छ व शुद्ध मतदाता सूची बनाया जाना अनिवार्य है.

निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि 1 नवंबर 2021 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का आवेदन प्रकाशित किए जाएंगे. 1 से 30 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. उन्होंने, राजनीतिक दलों और बीएलओ को जागरूकता बढ़ाने की अपील की. कहा नए मतदाताओं को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराया जाना है. फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 तक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-UP: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हड़ताल, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 41 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं. अब जनपद की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1735 मतदेय स्थल और 925 मतदान केंद्र हैं. जनपद में 14,88,131 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 7,94,643 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,93,393 हैं. इसके अतिरिक्त जनपद में 95 थर्ड जेंडर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.