झांसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ता हासिल करने के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झांसी जिले के गरौठा विधानसभा क्षेत्र में ईटीवी भारत की टीम ने चुनावी चौपाल के जरिए जनता की आम राय जानीं.
चुनावी चौपाल में लोगों ने कहा कि योगी सरकार के राज्य में क्षेत्र में विकास नहीं हुआ. कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग परेशान हैं. सड़कें नहीं बनी हैं. ज्यादातर लोगों ने योगी सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. वहीं, कुछ ने सपा की अखिलेश यादव सरकार की तारीफ की. कहा कि उनकी सरकार में विकास हुआ. सड़कें बनी हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने जीत सुनिश्चित करने के लिए बनायी ये रणनीति
रौठा विधानसभा क्षेत्र के लोग भाजपा विधायक से नाराज है. इन लोगों का कहना है कि इन्होंने कोई विकास कार्य नहीं कराया. जो भी विकास कार्य हुए हैं वह समाजवादी पार्टी की सरकार और बसपा सरकार में हुए हैं. लोगों ने कहा कि किसी भी सरकार को ईष्या से काम नहीं करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप