ETV Bharat / state

गाय की वजह से अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई, दो की मौत - झांसी सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के झांसी में रविवार रात बाइक सवार दो युवकों की बिजली के खंभे से टकराकर मौत हो गई. दोनों बाइक सवार एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

झांसी सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
झांसी सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 11:21 AM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट में रविवार रात बाइक सवार दो युवकों की बिजली के खंभे से टकराकर मौत हो गई. दोनों बाइक सवार एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में युवकों की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें-बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में एक की मौत, सात घायल

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे दोनों युवक
झारखड़िया मोहल्ले का रहने वाला अमन अग्रवाल अपने साथी शिव सोनी के साथ उनाव गेट स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गया था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उनाव गेट बाहर स्थित एक ट्यूबवेल के पास सड़क पर बैठी गाय को देखकर बाइक चला रहा अमन संतुलन खो बैठा.

बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन रास्ते में ही अमन अग्रवाल और शिव सोनी की मौत हो गई. इसमें अमन की पिछले महीने 19 फरवरी को सगाई हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं-बरेली से मथुरा जा रही बस पलटी, 14 यात्री घायल

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट में रविवार रात बाइक सवार दो युवकों की बिजली के खंभे से टकराकर मौत हो गई. दोनों बाइक सवार एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में युवकों की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें-बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में एक की मौत, सात घायल

बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे दोनों युवक
झारखड़िया मोहल्ले का रहने वाला अमन अग्रवाल अपने साथी शिव सोनी के साथ उनाव गेट स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गया था. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. तभी उनाव गेट बाहर स्थित एक ट्यूबवेल के पास सड़क पर बैठी गाय को देखकर बाइक चला रहा अमन संतुलन खो बैठा.

बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से जा टकराई. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन रास्ते में ही अमन अग्रवाल और शिव सोनी की मौत हो गई. इसमें अमन की पिछले महीने 19 फरवरी को सगाई हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढे़ं-बरेली से मथुरा जा रही बस पलटी, 14 यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.