ETV Bharat / state

दो साल पहले हुई थी गुजरात के युवक की मौत, अब केस दर्ज कर शुरू हुई जांच - गुजरात के व्यक्ति की झांसी में मौत

यूपी के झांसी जिले में दो साल पहले गुजरात के एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में अब पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है.

गुजरात के व्यक्ति की मौत मामले में केस दर्ज
गुजरात के व्यक्ति की मौत मामले में केस दर्ज
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 11:20 AM IST

झांसी: जिले में दो साल पहले झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में स्थित पंचतंत्र पार्क में गुजरात के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पार्क के ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि पार्क में बच्चों की ट्रेन में करंट आ जाने से उसके पति की मौत हो गई थी.

जानिए पूरा मामला

गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली अर्चना के मुताबिक वह अपने पति और बच्ची के साथ झांसी में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने आई थी. अर्चना के पति गुजरात की एक केमिकल कम्पनी में कर्मचारी थे. परिवार के साथ 26 जून 2019 को वह झांसी में पंचतंत्र पार्क गई, जहां बच्चों की ट्रेन में करंट आ जाने से पति राहुल ब्रह्मभट्ट की मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराये जाने और कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था.

अर्चना के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्होंने झांसी के वर्तमान एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. एसएसपी के आदेश पर पार्क के ठेकेदार विक्की गुप्ता के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

झांसी: जिले में दो साल पहले झांसी के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में स्थित पंचतंत्र पार्क में गुजरात के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पार्क के ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि पार्क में बच्चों की ट्रेन में करंट आ जाने से उसके पति की मौत हो गई थी.

जानिए पूरा मामला

गुजरात के बड़ोदरा की रहने वाली अर्चना के मुताबिक वह अपने पति और बच्ची के साथ झांसी में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने आई थी. अर्चना के पति गुजरात की एक केमिकल कम्पनी में कर्मचारी थे. परिवार के साथ 26 जून 2019 को वह झांसी में पंचतंत्र पार्क गई, जहां बच्चों की ट्रेन में करंट आ जाने से पति राहुल ब्रह्मभट्ट की मौत हो गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराये जाने और कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था.

अर्चना के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्होंने झांसी के वर्तमान एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. एसएसपी के आदेश पर पार्क के ठेकेदार विक्की गुप्ता के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.