झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के छत्तपुर बाछोनी गांव में कुएं की सफाई कर रही क्रेन में हाईटेंशन बिजली के तार का करंट उतर गया. इससे दो ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि क्रेन ऑपरेटर बुरी तरह से झुलस गया. जख्मी हुए क्रेन ऑपरेटर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना उस समय हुई जब ग्राम प्रधान के खेत पर नव निर्मित कुएं की सफाई का काम चल रहा था. ऑपरेटर घनश्याम क्रेन को संचालित कर रहा था, जबकि गांव के कुछ युवक पास में खड़े होकर यह सब देख रहे थे. कुएं के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार का करंट क्रेन में उतर जाने से पास खड़े गजेंद्र और विशाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घनश्याम बुरी तरह झुलस गया.
सीओ सदर हिमांशु गौरव ने बताया कि गांव में नवनिर्मित कुएं की सफाई का काम छोटी क्रेन से चल रहा था. सफाई के दौरान क्रेन का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे पूरे क्रेन में करंट उतर आया. पास में बैठे दो ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं क्रेन चालक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल क्रेन चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.