झांसी: मामला मोंठ तहसील के पसईया गांव का है, जहां एक तेंदुए ने खेत में किसान और एक मजदूर पर हमला कर दिया. हसिया मारने पर तेंदुआ दूसरे घर में जाकर छुप गया. सूचना पर शाहजहांपुर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. गामीणों की मदद से तेंदुए की तलाश शुरू कर दी गई है.
पसईया गांव निवासी रमेशचंद दुबे (61) पुत्र लक्ष्मीनारायण का गांव के बाहर खेत है. रमेशचंद ने बताया कि गांव के ही महेंद्र जाटव और उसके बडे़ भाई राजू ने बटिया पर खेत ले रखा है. शनिवार को कंबाइन से धान की फसल कटवाई थी. खेत गीला होने के कारण थोड़े हिस्से की फसल नहीं कट पाई थी, इसलिए रविवार सुबह करीब 8 बजे वह महेंद्र व राजू के साथ खेत पर गया थे. रमेश चंद ने बताया कि फसल के बीच तेंदुआ छुपकर बैठा था. तीनों ने फसल काटनी शुरू कर दी. अचानक तेंदुए ने महेंद्र पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन दबोच ली, उन्होंने शोर मचाया और बचाने के प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक के 'भारत माता की जय' के नारे से नाराज हुए उलेमा, दे डाली ये नसीहत...
इस दौरान तेंदुए ने उनके कान पर हमला कर दिया. बचाव में रमेश, महेंद्र व उसके भाई ने फसल काटने वाले हसिया से हमला किया. बड़ी मुश्किल से तेंदुआ भागा और पास के एक खेत में जाकर बैठ गया. महेंद्र ने बताया कि वह अकेला होता तो तेंदुए उसको खा जाते. गनीमत रही कि वह अकेला खेत पर नहीं गया. तेंदुए के हमले के बाद फोन कर ग्रामीणों को सूचना दी गई. तब गांव के काफी लोग मौके पर पहुंच गए और खेत में तेंदुए को घेर लिया. फिर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों घायलों को मोंठ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया. दोनों की स्थिति ठीक है. महेंद्र के शरीर पर तेंदुए के दांत और नाखून के करीब 15 जख्म हैं. सूचना पर झांसी से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप