झांसीः जिले में रफ्तार ने एक बार फिर कहर बरपाया है. जिले के गुरसरांय थाना इलाके में लोहिया पुल के पास रविवार को दो बाइकों की आपस में भिडंत हो गयी. जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक शख्स गंभीर जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
रफ्तार ने बरपाया कहर
बताया जा रहा है कि गुरसरांय-मऊरानीपुर के रास्ते पर ये हादसा हुआ है. आमने-सामने से तेज रफ्तार से आ रही दो बाइकों में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गयी. एक शख्स गंभीर जख्मी हो गया.
सीओ गरौठा मनीष सोनकर के मुताबिक दो मृतकों की शिनाख्त नीरज कुमार और विनोदी देवी के रूप में की गयी है. जबकि एक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. नीरज और विनोदी मां-बेटे थे. घटना में घायल शख्स को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.