झांसी: सर्दी के मौसम में लगातार गिरते पारे ने ट्रेनों के परिचालन पर खासा असर डाला है. झांसी रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
ठंड में कोहरे के कारण एहतियात के तौर पर ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई है, जिस कारण शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी देरी से संचालित हो रही हैं.
कई ट्रेनें की गई रद्द
घने कोहरे के कारण झांसी मंडल से होकर गुजरने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शताब्दी, राजधानी, तमिलनाडू, कर्नाटका सहित कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. झांसी-लखनऊ इंटरसिटी दोनों ओर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी. रेलगाड़ी संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 3 और 5 जनवरी को रद्द रहेगी. रेलगाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस 4 और 5 जनवरी को रद्द रहेगी.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कई तरह के इंतजाम किये हैं. कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. ग्वालियर-आगरा कैंट पैसेंजर एक फरवरी तक रद्द रहेगी. झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन को पंद्रह फरवरी तक रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- जादूगर की नगरी पहुंची तारक पारकर की पदयात्रा, ध्यानचंद को भारत रत्न दिलाने की मांग