झांसी: जिले में सोमावार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. छात्रा एक होटल के पास नशे की हालत में ऑटो में पड़ी मिली. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि तीन युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र की है.
पड़ोसी गांव के युवक पर आरोप
एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि पड़ोस गांव के एक युवक और कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.