झांसीः जनपद के मोठ थाना क्षेत्र (Moth police station area) में लगातार हो रही लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की पूछ थाना, मोठ थाना व एसओजी की पुलिस टीम का रविवार को बदमाशों से दिनदहाड़े आमना सामना हो गया. इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई. इस बीच पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक मोठ थाना क्षेत्र में हो रही लूट की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी शिवहरि मीणा (SSP Shivhari Meena) ने मोठ थाना, पूछ थाना और एसओजी टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया था. एसएसपी के निर्देश पर तीनों टीमें बदमाशों की सुरागरशी में लगी थी. इसी बीच टीम को दो बाइकों पर छह लोग आते दिखे. इसके बाद पुलिस ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो सभी मौके से भागने लगे. इसके बाद पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की इस फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- बंद मकान में मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
पुलिस ने घायल एक बदमाश भरत कबूतरा निवासी ऐरच को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथी कपिल कबूतरा निवासी जखनवाड़ा महोबा तथा रवि वाल्मीकि निवासी चरखारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से इनके तीन साथी फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- सीएम योगी का सिर कलम करने वाले को दो करोड़ के इनाम का ऐलान