ETV Bharat / state

झांसी : जनपद का गौरव बढ़ाने वालों को यूपी दिवस पर मिलेगा सम्मान - up day

झांसी में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में अफसरों के साथ बैठक की. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा.

झांसी : जनपद का गौरव बढ़ाने वालों को यूपी दिवस पर मिलेगा सम्मान, कार्यक्रम को भव्य बनाने की बनी रणनीति
झांसी : जनपद का गौरव बढ़ाने वालों को यूपी दिवस पर मिलेगा सम्मान, कार्यक्रम को भव्य बनाने की बनी रणनीति
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 10:40 PM IST

झांसी : यूपी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने विकास भवन में अफसरों के साथ बैठक की. पंडित दीनदयाल सभागार में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त उद्योग को कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट के साथ ही ऋण का भी वितरण किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष यूपी दिवस की थीम 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश: महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान' रखी गयी है. आयोजन के केन्द्र में महिला, युवा एवं किसान रहेंगे. जनपद के उन विशेष लोगों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में प्रेरक एवं उत्कृष्ट कार्य करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाया है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा.

सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 24 जनवरी को यूपी दिवस पर आरोग्य मेला की जिम्मेदारी दी. पुलिस विभाग से प्रशिक्षित मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा. उत्तर प्रदेश दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बुंदेली गीत, बुंदेली नृत्य का प्रदर्शन होगा, जिसका उत्तरदायित्व डीआईओएस को दिया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव को मार्जिन मनी योजना, सीएमवाईएसवाई एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लाभार्थियों को ऋण वितरण के साथ ओडीओपी प्रशिक्षण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत किट वितरण का दायित्व सौंपा है.

झांसी : यूपी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने विकास भवन में अफसरों के साथ बैठक की. पंडित दीनदयाल सभागार में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त उद्योग को कार्यक्रम के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस कार्यक्रम में एक जनपद एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूलकिट के साथ ही ऋण का भी वितरण किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष यूपी दिवस की थीम 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश: महिला-युवा-किसान, सबका विकास सबका सम्मान' रखी गयी है. आयोजन के केन्द्र में महिला, युवा एवं किसान रहेंगे. जनपद के उन विशेष लोगों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में प्रेरक एवं उत्कृष्ट कार्य करते हुए जनपद का गौरव बढ़ाया है, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा.

सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 24 जनवरी को यूपी दिवस पर आरोग्य मेला की जिम्मेदारी दी. पुलिस विभाग से प्रशिक्षित मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा. उत्तर प्रदेश दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बुंदेली गीत, बुंदेली नृत्य का प्रदर्शन होगा, जिसका उत्तरदायित्व डीआईओएस को दिया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव को मार्जिन मनी योजना, सीएमवाईएसवाई एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लाभार्थियों को ऋण वितरण के साथ ओडीओपी प्रशिक्षण, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत किट वितरण का दायित्व सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.