झांसी: जिले में शोहदों की छेड़खानी से तंग आकर इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को छात्रा ने कोचिंग में जहर खाकर जान दे दी. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मृतका ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता से छेड़खानी करने वाले को सजा दिलाने की मांग की है. पुलिस आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
मामले की जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी . पड़ोसी लड़का करता था छेड़खानीमृतका के पिता के मुताबिक एक नवंबर को उनकी बेटी घर मे अकेली थी. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक घर मे घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ की. इस पर पीड़िता का पिता शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा तो युवक के परिजनों ने पीड़ितो को धमकी दी और वापस जाने को कहा. लोक-लाज के भय से पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की. इसके बाद जब पीड़िता कोचिंग जा रही थी तो रास्ते में कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इससे परेशान होकर किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
सुसाइड नोट में लिखा कारणमृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है - 'हम आत्महत्या कर रहे हैं. हमारी मौत का कारण सिर्फ आकाश और उसके घरवाले हैं. हम चाहते थे कि मेरे पापा आपका सिर गर्व से ऊंचा करेंगे. हम इज्जत पर कोई सवाल नहीं आने देंगे. पापा हमारी मौत का बदला लेना, तभी हमारी आत्मा को शान्ति मिलेगी.'
गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठितएसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि किशोरी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिवार का कहना है कि पड़ोस में रहने वाला एक लड़का उसे परेशान करता था. सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. मामले में अभी तक मुख्य आरोपी फरार है. उसे गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की गई है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.