ETV Bharat / state

झांसी प्रशासन के वायरल प्रेस नोट से पॉजिटिव मरीजों पर कन्फ्यूजन, DM ने दी सफाई - झांसी डीएम आंद्रा वामसी

यूपी के झांसी जिला प्रशासन का प्रेस नोट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर सस्पेंस की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद डीएम आंद्रा वामसी ने दूसरा प्रेस नोट जारी कर सही जानकारी दी. इसके अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

dm andra vamsi
डीएम आंद्रा वामसी
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:27 PM IST

Updated : May 5, 2020, 8:48 AM IST

झांसी: जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति वायरल होने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर जिले में सस्पेंस की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल 5 नए मरीजों के सामने आने और पूर्व के 9 मरीजों को जोड़ते हुए कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हुई, लेकिन प्रेस विज्ञप्ति में मरीजों की संख्या 13 बताई गई थी.

डीएम आंद्रा वामसी की सफाई
पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज के निगेटिव होने के कयासों के बाद जिला प्रशासन को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा. पहली प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के लगभग दस मिनट बाद डीएम आंद्रा वामसी ने दूसरी प्रेस विज्ञप्ति जारी की और सही जानकारी दी. इसके अंतर्गत पूर्व में 9 मरीज थे और सोमवार को 5 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह झांसी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

14 कोरोना संक्रमित मरीज
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 27 अप्रैल को आया था और ओरछा गेट मोहल्ले में रहने वाली 59 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब तक सामने आए सभी मामले उस महिला के परिवार या पड़ोस के ही हैं. फिलहाल जिला प्रशासन की दूसरी प्रेस विज्ञप्ति से यह साफ हो गया है कि सभी 14 कोरोना संक्रमित हैं.

झांसी: जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति वायरल होने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर जिले में सस्पेंस की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल 5 नए मरीजों के सामने आने और पूर्व के 9 मरीजों को जोड़ते हुए कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हुई, लेकिन प्रेस विज्ञप्ति में मरीजों की संख्या 13 बताई गई थी.

डीएम आंद्रा वामसी की सफाई
पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज के निगेटिव होने के कयासों के बाद जिला प्रशासन को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा. पहली प्रेस विज्ञप्ति जारी होने के लगभग दस मिनट बाद डीएम आंद्रा वामसी ने दूसरी प्रेस विज्ञप्ति जारी की और सही जानकारी दी. इसके अंतर्गत पूर्व में 9 मरीज थे और सोमवार को 5 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह झांसी में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

14 कोरोना संक्रमित मरीज
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 27 अप्रैल को आया था और ओरछा गेट मोहल्ले में रहने वाली 59 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद अब तक सामने आए सभी मामले उस महिला के परिवार या पड़ोस के ही हैं. फिलहाल जिला प्रशासन की दूसरी प्रेस विज्ञप्ति से यह साफ हो गया है कि सभी 14 कोरोना संक्रमित हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.