झांसी: नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में शुक्रवार को एक छात्र ने कॉलेज के ही एक छात्र को गोली मार दी. इसके बाद वहां से निकलकर सीपरी बाजार में एक छात्रा को गोली मार दी, जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी. गोली लगने से छात्रा कृतिका की मौत हो गई. जबकि छात्र गम्भीर रूप से जख्मी है. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पीछे से मारी गोली
एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि मंथन सिंह सेंगर ने अपने ही क्लास के एक छात्र और एक छात्रा को गोली मार दी. मंथन ने पहले हुकमेंद्र नाम के छात्र को कॉलेज में पीछे से सिर पर गोली मारी. वहां से निकलने के बाद सीपरी बाजार में छात्रा को गोली मार दी. सीपरी बाजार में स्थानीय लोगों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से बत्तीस बोर का पिस्टल बरामद हुआ है.