झांसी: जिले के चिरगांव ब्लॉक के बारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत के खिल्लावारी गांव में गौ आश्रय स्थलों की हकीकत देखने को मिली है. यहां के लोगों का आरोप है कि गांव में गोशाला न बनाकर ग्राम प्रधान ने निजी बाड़े पर गोशाला की धनराशि खर्च कर दी. गांव में आवारा जानवर खुलेआम घूमते हुए किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
झांसी: गोशालाओं की हकीकत, रात में किसान कर रहे खेतों की रखवाली - झांसी समाचार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ग्राम प्रधान के लापरवाही के वजह से आवरा पशु किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फसलों को नष्ट कर रहे अवारा पशु
झांसी: जिले के चिरगांव ब्लॉक के बारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत के खिल्लावारी गांव में गौ आश्रय स्थलों की हकीकत देखने को मिली है. यहां के लोगों का आरोप है कि गांव में गोशाला न बनाकर ग्राम प्रधान ने निजी बाड़े पर गोशाला की धनराशि खर्च कर दी. गांव में आवारा जानवर खुलेआम घूमते हुए किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
Intro:झांसी. आवारा जानवरों और गौवंशों को रखने के लिए बनने वाले गौ आश्रय स्थलों की हकीकत झांसी के चिरगांव ब्लॉक के बारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत के खिल्लावारी गांव में देखने को मिलती है। यहां के लोगों का आरोप है कि गांव में गौशाला न बनाकर ग्राम प्रधान ने निजी बाड़े पर गौशाला की धनराशि खर्च कर दी। गांव में आवारा जानवर खुलेआम घूमते हुए लोगों की फसलें चौपट कर रहे हैं।
Body:स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
शासन के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला का निर्माण किया जाना था। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में अभी तक गौशाला के लिए जमीन तक चयनित नहीं हुई है। दिन भर आवारा गौवंश किसानों की फसल खराब करते हैं। एक निजी बाड़े पर गौवंश की धनराशि खर्च करने का आरोप गांव के लोग लगाते हैं। गांव के लोगों ने इस बात की शिकायत अफसरों से भी है और मामले की जांच चल रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Conclusion:किसान जागकर करते हैं खेत की रखवाली
ग्राम पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि जानवर खुलेआम घूम रहे हैं। इनकी कोई व्यवस्था नहीं है। अभी प्रधान ने निजी बाड़े में अस्थाई व्यवस्था की है। दस दिनों से इसे बंद कर दिया गया है। पहले उसमें गौवंश रहते थे। अब गाय बाहर घूम रही हैं। दिन-रात फसलें खा रही हैं। किसान खेतों में अस्थाई झोपड़ी बनाकर उसी में लेटते हैं और खेतों की रखवाली करते हैं।
बाइट - योगेंद्र प्रताप सिंह - ग्राम पंचायत सदस्य
लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
Body:स्थानीय लोगों ने लगाया आरोप
शासन के निर्देश पर हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला का निर्माण किया जाना था। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में अभी तक गौशाला के लिए जमीन तक चयनित नहीं हुई है। दिन भर आवारा गौवंश किसानों की फसल खराब करते हैं। एक निजी बाड़े पर गौवंश की धनराशि खर्च करने का आरोप गांव के लोग लगाते हैं। गांव के लोगों ने इस बात की शिकायत अफसरों से भी है और मामले की जांच चल रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Conclusion:किसान जागकर करते हैं खेत की रखवाली
ग्राम पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि जानवर खुलेआम घूम रहे हैं। इनकी कोई व्यवस्था नहीं है। अभी प्रधान ने निजी बाड़े में अस्थाई व्यवस्था की है। दस दिनों से इसे बंद कर दिया गया है। पहले उसमें गौवंश रहते थे। अब गाय बाहर घूम रही हैं। दिन-रात फसलें खा रही हैं। किसान खेतों में अस्थाई झोपड़ी बनाकर उसी में लेटते हैं और खेतों की रखवाली करते हैं।
बाइट - योगेंद्र प्रताप सिंह - ग्राम पंचायत सदस्य
लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045