झांसी: जानवरों को खुला छोड़ने से फसलों की होने वाली बर्बादी की घटनाएं अब कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती साबित होने लगी है. झांसी के उल्दन थानाक्षेत्र में खेतों में जानवर घुसने और फसल चर जाने के बाद हुई मारपीट की घटना पुलिस तक पहुंच गई और इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया है.
शिकायत पर केस दर्ज
उल्दन थानाक्षेत्र के गांव पचवारा के रहने वाले रामेश्वर की शिकायत पर गांव के ही रहने वाले अरुण कुमार के खिलाफ धारा 427 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने खेत में जानवर घुसा दिए और सारी फसल बर्बाद कर दी. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी.
गोशालाओं में अव्यवस्था
आवारा जानवरों की समस्या झांसी जनपद में लगतार बढ़ती जा रही है. इटायल गांव में गोशाला से जानवर छोड़े जाने और फसल बर्बाद होने के बाद किसानों ने आन्दोलन शुरू कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक पर केस दर्ज किया जाए, क्योंकि उन्होंने जान बूझकर गोशाला से गोवंशों को बाहर खेतों में जाने के लिए छोड़ दिया.