झांसी : गुरसराय थाना क्षेत्र की कटरा बाजार में विजिलेंस टीम के साथ बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी चंद्रेश कुमार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक करने पहुंचे तो दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग की टीम के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. टीम किसी तरह बचकर थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी चंद्रेश कुमार टीम और विजिलेंस के साथ गुरसराय नगर के कटरा बाजार में कनेक्शनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी 20 से 30 लोग आए और टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे. उपखंड अधिकारी ने इसका विरोध किया तो उन्होंने हंगामा करते हुए टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही दबंग लोगों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए. इसके बाद उपखंड अधिकारी ने स्थानीय थाने में पहुंचकर शिकायत की है.
यह भी पढ़ें- नौकर ने लूट के लिए बच्चों को खिलाया नशीला पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार
सीओ गरौठा आभा सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी की तरफ से मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया है. उन्होंने बताया है कि जब वो कटरा बाजार में विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त चेकिंग कर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनकी टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप