झांसी: मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, राज्यमंत्री जेपीएस राठौर और सोमेंद्र तोमर दो दिवसीय दौरे पर झांसी (Sanjay Nishad JPS Rathore and Somendra Tomar Jhansi visits) पहुंचे. शुक्रवार सुबह तीनों मंत्री महारानी लक्ष्मीबाई का किला को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
मंत्री निषाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षियों के पास करने के लिए कोई काम नहीं है. अखिलेश यादव पहले अपने परिवार को संभालें. अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी को संभालें. बीजेपी अखिलेश यादव को 2014 से लगातार जनता जबाव दे रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. जनता भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर सरकार बनाने का मन बना चुकी है. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों से जनता खुश है.
यह भी पढ़ें: झांसी में गरौठा विधायक और जिलाध्यक्ष की तू तू मैं मैं, वीडियो वायरल
मंत्री ने कहा कि 70 साल से हमारे समाज को सताया जा रहा है लेकिन, अब भारतीय जनता पार्टी ने मछुवारों को गले लगाया है. उनके हितों के लिए कई योजनाएं लाई गई. मेरे जैसे सड़क के नेता को सदन में वकील बनाकर भेज दिया. गुरुवार शाम को मंत्री निषाद के आने से पहले टैंडर को लेकर भाजपा गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण के बीच झड़प हो गई थी. इस पर मंत्री ने कहा कि अगर मामला बहुत बड़ा होगा, तो इसे देखा जाएगा. कभी-कभी आपस में ऐसा हो जाता है. गाना है जब-जब आपस में टकराव होगा, तब नया प्यार होगा, ये प्यार है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट बोले, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा मिला