ETV Bharat / state

झांसी : 17 से 21 जुलाई के बीच बदलेंगे इन ट्रेनों के रूट

झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में 17 से 21 जुलाई के बीच परिवर्तन किया गया है. दरअसल इस दौरान दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन इटरलॉकिंग का काम होना है.

झांसी रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 12:42 PM IST

झांसी: दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर 17 से 21 जुलाई के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस दौरान वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसलिए रेलवे कम ट्रेनों को चला रहा है. झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.

बदलेंगे करीब 12 ट्रेनों की रूट.

कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

  • लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस (12171/72) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
  • बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (18237/38) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
  • मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस (12687) 17 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
  • कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस (12483) 17 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते.
  • अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस (12484) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली सफदरगंज-ओखला के रास्ते.
  • नान्देड़-अमृतसर एक्सप्रेस (12715) 19 व 20 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर दिल्ली के रास्ते.
  • विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस (18507) 18 व 19 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर के रास्ते.
  • अमृतसर-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (18508) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली-सफदरगंज ओखला के रास्ते.

दिल्ली मण्डल के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन के संचालन में 17 से 21 जुलाई के मध्य बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत इन ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रेलवे

झांसी: दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर 17 से 21 जुलाई के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस दौरान वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसलिए रेलवे कम ट्रेनों को चला रहा है. झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.

बदलेंगे करीब 12 ट्रेनों की रूट.

कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन

  • लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस (12171/72) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
  • बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (18237/38) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
  • मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस (12687) 17 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते.
  • कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस (12483) 17 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते.
  • अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस (12484) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली सफदरगंज-ओखला के रास्ते.
  • नान्देड़-अमृतसर एक्सप्रेस (12715) 19 व 20 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर दिल्ली के रास्ते.
  • विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस (18507) 18 व 19 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर के रास्ते.
  • अमृतसर-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (18508) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली-सफदरगंज ओखला के रास्ते.

दिल्ली मण्डल के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन के संचालन में 17 से 21 जुलाई के मध्य बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत इन ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.
-मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रेलवे

Intro:झाँसी : दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर 15 से19 के बीच  नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है, इस दौरान वहां से गुजरने वालीं 1212 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. नई लाइनों को मौजूदा लाइनों से 15-19 जुलाई के बीच कनेक्ट किया जाएगा. इस दौरान ट्रेनों का परिचालन मैन्युअल किया जाता और ट्रेनों की रफ्तार 15 किमी प्रतिघंटा रहती है. इसलिए रेलवे कम ट्रेनों को चलाता है. इसके मद्देनजर झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रोनों के 17 जुलाई से रूटों में परिवर्तन किया जाएगा.




Body:ट्रेनों की स्थिति की जानकारी देते हुए रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि दिल्ली मण्डल के तिलक ब्रिज स्टेशन पर नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन के संचालन में 17 से 21 जुलाई के मध्य बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत इन ट्रोनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है.



Conclusion:लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस (12171/72) 18 एवं 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते, बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (18237/38) 18 व 19 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते, मदुरै-देहरादून एक्सप्रेस (12687) 17 जुलाई को आगरा कैण्ट, मितावली-अलीगढ़, खुर्जा-मेरठ के रास्ते, कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस (12483) 17 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते, अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस (12484) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली सफदरगंज- ओखला के रास्ते, नान्देड़-अमृतसर एक्सप्रेस (12715) 19 एवं 20 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर दिल्ली के रास्ते, विशाखापट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस (18507) 18 व 19 जुलाई को ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्शनगर, अमृतसर-विशाखापट्नम एक्सप्रेस (18508) 21 जुलाई को आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली-सफदरगंज ओखला के रास्ते, नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (22125) ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्श नगर दिल्ली एवं नान्देड़-ऊना एक्सप्रेस (22457) ओखला-दिल्ली, सफदरगंज-आदर्श नगर के रास्ते 20 जुलाई को चलाई जाएगी. इसी तरह जम्मू से चलकर पुणे की ओर जाने वाली (11078) जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस 18 व 19 जुलाई को नई दिल्ली व तिलक ब्रिज की बजाए घटला स्टेशन के रास्ते चलाई जाएगी.

बाइट- मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रेलवे

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.