झांसीः लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. बड़ागांव थाना पुलिस और एसओजी ने बदमाशों के पास से लूटी गई नकदी, जेवर, बाइक, तमंचे और कारतूस बरामद कर लिए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले हैं.
अंतर्राज्यीय गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस ने लूटपाट गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के नाम धर्मेंद्र, सुरेंद्र और कल्लू हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.
लंबे समय से लूटपाट की वारदात को दे रहे थे अंजाम
गैंग के लोग लंबे समय से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने 8 नवम्बर को बाइक सवार से 10 हज़ार की नकदी, मोबाइल और जेवर लूटे थे. 11 नवम्बर को एक शख्स से 20 हज़ार की नकदी, मोबाइल और कागज छीने थे. इसी दिन इन तीनों बदमाशों ने नवाबाद थाना क्षेत्र में मोबाइल की लूट की थी. एसपी सिटी के मुताबिक इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से पुलिस प्रयास में थी.
हथियारों के बल पर करते थे लूटपाट
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि ओरछा से दिगारा आने वाली सड़क पर लगातार तीन लूट की घटनाएं हुई थीं. तीन लोगों का गैंग था, जो बाइक से निकलता था और रास्ते में कट्टा लगाकर राहगीरों से लूटपाट करता था. इन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें जुटी थीं.