झांसी : इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट के रिटर्निग ऑफिसर व मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बुधवार को बीकेडी कॉलेज परिसर में पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया.
बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हॉल में 14 टेबलों पर 21 चरणों में मतगणना होगी. हर टेबल पर चार कार्मिक होंगे व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात होंगे जो ऑब्जर्वर के प्रतिनिधि हैं. मतगणना 3 दिसंबर को प्रथम पाली सुबह 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक और दूसरी पाली शाम 6:00 बजे से दिनांक 4 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे तक होगी.
मतगणना स्थल पर ब्रीफिंग करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि विशिष्ट प्रतिनिधियों के साथ गनर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे. मतगणना दिवस पर प्रत्याशी एवं एजेंट गेट नंबर एक से कोठारी हाल में प्रवेश करेंगे. इस मौके पर आईजी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित सहित अन्य अधिकारी व मतगणना कार्मिक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधान परिषद चुनाव में 55.47 प्रतिशत मतदान, नतीजे 3 को आएंगे