झांसी : जिले में भीषण गर्मी के चलते शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत से जनता में हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए लोग काफी परेशान हैं. इसे लेकर लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट के स्थानीय लोगों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर जाम लगा दिया. इस कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी और लोगों को समझाया. इस प्रर्दशन में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने एक दिन में समस्या का निस्तारण होने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. वहीं, क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए उनकी एक भी नहीं सुनी जा रही है. कई बार वार्ड के पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक पानी की समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ेंः यूपी के इस गांव में छुआछूत, अनुसूचित जाति के लोगों को पानी भरना मना है...
आलम यह है कि यहां रहने वाले सभी लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं. कई घरों में पानी नहीं पहुंचने से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आश्वासन मिलने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इससे बड़ा आंदोलन करेंगे.
यह कोई पहली बार नहीं है कि पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों को सड़क पर आना पड़ा है. हर साल गर्मी के मौसम में शहर के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का हर साल यही कहना रहता है कि पानी की समस्या के लिए योजना बनायी गयी है. जल्द ही इस समस्या से झांसी के लोगों को निजात मिलेगी. शहर के कई इलाकों के लोग पिछले कई सालों से पानी की समस्या से परेशान हैं जिससे मजबूर होकर लोगों को सड़क पर आकर जाम लगाना पड़ता है.
यहीं नहीं, अधिकारियों के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. यहां के लोगों की दिनचर्या में यह आम बात हो गई है. योगी सरकार की योजना हर घर नल हर घर पानी पर काम चल रहा है जैसे ही यह योजना बनकर तैयार हो जाएगी तो पूरे बुंदेलखंड के साथ झांसी में भी पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को हमेशा के लिए निजात मिल जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप