ETV Bharat / state

LSG के खिलाड़ी रवि बिश्नोई ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर बताई स्ट्रेटजी - आईपीएल अपडेट

आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि हमारी स्ट्रेटजी है कि हम अक्रामक खेलेंगे और लगातार जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे.

रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:57 PM IST

लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्रतिभावान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी टीम का एक अकेला लक्ष्य है कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलें. अपने इसी तरीके के साथ लगातार जीत हासिल करने की हम कोशिश कर रहे हैं. हमने 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल कर ली है, जबकि एक मैच बहुत नजदीकी अंतर से हारे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी स्ट्रेटजी अब तक पूरी तरह से कामयाब रही है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला शनिवार शाम 7:30 बजे से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की पूर्व संध्या पर रवि बिश्नोई ने पत्रकारों से मैच में टीम की स्ट्रैटेजी को लेकर बातचीत की. दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही शुक्रवार की शाम को लखनऊ पहुंच गई, मगर अभ्यास नहीं किया. टीम के खिलाड़ी होटल हयात में ही जमे रहे.


पत्रकारों से बातचीत में रवि बिश्नोई ने कहा कि जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने तीन स्पिनर के मदद से सफलता प्राप्त की है. हमारी टीम भी वैसी ही स्ट्रेटजी पर चल रही है. मैं, कुणल पांड्या और अमित मिश्रा पहले भी खेलते रहे और आगे भी हम इसी पर चलेंगे.रवि बिश्नोई ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में अनिल कुंबले का बहुत असर है.

उन्होंने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलते हुए रवि को अनिल कुंबले से काफी सहयोग मिला. उनकी तेज लेग स्पिनर कहीं ना कहीं अनिल कुंबले की छाप छोड़ती है. रवि बिश्नोई ने पत्रकारों से कहा कि हमारी टीम में कप्तान केएल राहुल को असफल कहना बिल्कुल गलत है. वे लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं और पूरी जिम्मेदारी से खेल रहे हैं. आगे के मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:LSG के खिलाड़ी निकोलस पूरन बोले, टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने की रहेगी कोशिश

लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्रतिभावान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी टीम का एक अकेला लक्ष्य है कि हम आक्रामक क्रिकेट खेलें. अपने इसी तरीके के साथ लगातार जीत हासिल करने की हम कोशिश कर रहे हैं. हमने 4 में से 3 मैचों में जीत हासिल कर ली है, जबकि एक मैच बहुत नजदीकी अंतर से हारे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी स्ट्रेटजी अब तक पूरी तरह से कामयाब रही है.

लखनऊ सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला शनिवार शाम 7:30 बजे से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की पूर्व संध्या पर रवि बिश्नोई ने पत्रकारों से मैच में टीम की स्ट्रैटेजी को लेकर बातचीत की. दूसरी ओर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही शुक्रवार की शाम को लखनऊ पहुंच गई, मगर अभ्यास नहीं किया. टीम के खिलाड़ी होटल हयात में ही जमे रहे.


पत्रकारों से बातचीत में रवि बिश्नोई ने कहा कि जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने तीन स्पिनर के मदद से सफलता प्राप्त की है. हमारी टीम भी वैसी ही स्ट्रेटजी पर चल रही है. मैं, कुणल पांड्या और अमित मिश्रा पहले भी खेलते रहे और आगे भी हम इसी पर चलेंगे.रवि बिश्नोई ने कहा कि उनकी गेंदबाजी में अनिल कुंबले का बहुत असर है.

उन्होंने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलते हुए रवि को अनिल कुंबले से काफी सहयोग मिला. उनकी तेज लेग स्पिनर कहीं ना कहीं अनिल कुंबले की छाप छोड़ती है. रवि बिश्नोई ने पत्रकारों से कहा कि हमारी टीम में कप्तान केएल राहुल को असफल कहना बिल्कुल गलत है. वे लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं और पूरी जिम्मेदारी से खेल रहे हैं. आगे के मैचों में उनका शानदार प्रदर्शन देखा जा सकेगा.

यह भी पढ़ें:LSG के खिलाड़ी निकोलस पूरन बोले, टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने की रहेगी कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.