ETV Bharat / state

झांसी में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज, शिक्षकों की लगेगी ड्यूटी

झांसी जिले में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 21 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन भंडारण के लिए कक्ष बनाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं पहले चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का पंजियन किया जा रहा है.

कोविड टीकाकरण
कोविड टीकाकरण
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:43 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 10:20 AM IST

झांसीः लगभग बीस लाख की आबादी वाले झांसी में कोरोना का टीका क्रमबद्ध तरीके से लगाया जाएगा. इसके भंडारण और टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा हुआ है. कोरोना का टीका सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा, जिनमें मुख्य रूप से चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. इसके बाद पचास साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

वैक्सीन स्टोर के लिए बन रहा कक्ष
वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीन भंडाकरण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर टीबी क्लीनिक में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य को 21 दिसंबर तक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ जिले के सभी कर्मचारियों का डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है. वैक्सीनेशन में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए सभी विभागों सहित सामाजिक संगठन, एनजीओ, प्राइवेट संस्थाओं का भी सहयोग लिए जाने की तैयारी है.

टीकाकरण में अध्यापकों की भी लगेगी ड्यूटी
जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक नगर निगम सहित समस्त नगर निकायों में वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत किया जाएगा. वैक्सीनेशन के काम में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम और अध्यापकों को शामिल किया जाएगा. जनपद में कोविड-19 पोर्टल पर अभी तक 103 सरकारी एवं 198 निजी चिकित्सालयों का विवरण दर्ज किया गया है, जिसमें 4606 सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों एवं 1643 निजी स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.

झांसीः लगभग बीस लाख की आबादी वाले झांसी में कोरोना का टीका क्रमबद्ध तरीके से लगाया जाएगा. इसके भंडारण और टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा हुआ है. कोरोना का टीका सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाया जाएगा, जिनमें मुख्य रूप से चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. इसके बाद पचास साल से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.

वैक्सीन स्टोर के लिए बन रहा कक्ष
वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीन भंडाकरण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर टीबी क्लीनिक में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण कार्य को 21 दिसंबर तक पूरा कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ जिले के सभी कर्मचारियों का डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है. वैक्सीनेशन में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए सभी विभागों सहित सामाजिक संगठन, एनजीओ, प्राइवेट संस्थाओं का भी सहयोग लिए जाने की तैयारी है.

टीकाकरण में अध्यापकों की भी लगेगी ड्यूटी
जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक नगर निगम सहित समस्त नगर निकायों में वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत किया जाएगा. वैक्सीनेशन के काम में आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम और अध्यापकों को शामिल किया जाएगा. जनपद में कोविड-19 पोर्टल पर अभी तक 103 सरकारी एवं 198 निजी चिकित्सालयों का विवरण दर्ज किया गया है, जिसमें 4606 सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों एवं 1643 निजी स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.