झांसीः बुंदेलखंड क्रांति दल की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार बुंदेलखंड के समस्त जनपदों में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया.
प्रदेश अध्यक्ष मो. नईम मंसूरी के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया गया. पीएम को संबोधित इस ज्ञापन में पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग की गई. कहा गया कि 31 अक्टूबर 1956 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने पृथक बुंदेलखंड राज्य को समाप्त कर दिया था.
तब से अब तक 18 नए राज्य बनाए गए. अब समय आ गया है कि बुंदेलखंड को राज्य बनाया जाए. हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि बुंदेलखंड वासियों की पीड़ा को समझिये और अलग राज्य बहाली करिए. कहा गया कि यदि संगठन की आवाज न सुनी गई तो गांव-गांव आंदोलन किया जाएगा. पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखा जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप