ETV Bharat / state

सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की 237 करोड़ संपत्ति जब्त, लग्जरी गाडियां और आलीशान कोठियां शामिल - पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की संपत्ति कुर्क

झांसी में सपा के पूर्व विधायक की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति कुर्क की गई है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 237 करोड़ बतायी जा रही है.

etv bharat
पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:30 AM IST

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव

झांसीः गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. एसएसपी राजेश एस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दस बैंक अकाउंट, जिसमें 32 लाख की रकम, 23 लग्जरी गाडियां, 39 बिला और 100 फ्लैट के साथ जेसीबी मशीन शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

एसएसपी राजेश एस के अनुसार माह सितंबर से जेल में बंद कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के प्रयास में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. इस पर गैंगस्टर की कार्रवाई में प्रथम चरण में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस ने 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी.

दूसरे चरण में मंगलवार को पुलिस ने उनका शिवाजी नगर स्थित व्यक्तिगत आवास शिवाजी नगर को कुर्क कर दिया. साथ ही दस बैंक अकाउंट जिसमें 32 लाख की रकम मोजूद है, 23 गाडियां जिसमें कुछ लग्जरी, ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी मशीन भी शामिल हैं. वहीं, कुर्की की कार्रवाई में पूर्व विधायक की मून सिटी में 39 बिला और 100 फ्लैट सीज किए गए. एसएसपी का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

वहीं, पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की कोठी और मून सिटी के कई फ्लैट सहित अन्य संपत्तियों को सीज किए जाने की कार्रवाई को पार्टी राजनीतिक विद्वेष की कार्रवाई करार दिया है. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था में दुर्भाग्यपूर्ण है. दीप नारायण सिंह यादव दो बार विधायक रहे हैं. उनकी पत्नी मीरा दीपक यादव भी निवाड़ी से पूर्व विधायक रही हैं. संपत्तियों के संबंध में यदि कहीं कोई संदेह था, तो प्रशासन को पहले उनसे संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगनी थी. यदि प्रशासन जवाब से संतुष्ट नहीं होता, तब यह कार्रवाई की जाती.

उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद इस तरह की कार्रवाई होना कहीं न कहीं राजनीतिक विद्वेष को उजागर करती है. समाजवादी पार्टी अब शांत नहीं बैठेगी और इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व से बातचीत कर आंदोलन का रास्ता तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भी पूरा भरोसा है. जीत न्याय और सच्चाई की होगी.

एक सवाल के जवाब में पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दल बिलों में छुप गए हैं. सड़क पर सिर्फ समाजवादी पार्टी दिखाई दे रही है. इसलिए चुन-चुनकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है और इस तरह की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आज की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि जल्द ही आंदोलन का स्वरूप तय किया जाएगा.

वहीं, पूर्व विधायक की पत्नी पूर्व विधायक मध्य प्रदेश ने इस मामले की सीबीआई की जांच किए जाने की बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने ये घर आज से बीस साल पहले बनाया था. क्या कोई अपने रहने के लिए घर भी नहीं बना सकता. हमें तीन दिन पहले नोटिस मिला था और आज अचानक पुलिस घर आ गई और कहने लगी कि बाहर निकलिए. आपके घर को सीज करना है. हमारे साथ प्रशासन द्वारा बदतमीजी की गई, जैसे आज से कुछ समय पहले जब देर रात की गई थी. हमारे बेटे को पुलिस घर से उठा ले गई थी. साथ ही कहा कि हमारे मून सिटी पर भी कार्रवाई की गई, जो की जेडीए से पास है और कहीं से भी गलत नहीं है'.

उन्होंने कहा कि 'अगर कोई गलत साबित कर दे, तो हम हर सजा के लिए तैयार हैं. हमारे गांव में कार्रवाई की गई है. अब हमारे इस घर पर भी कार्रवाई हो गई. अब हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं. प्रशासन पर तो भरोसा नहीं रहा, लेकिन शासन से ही उम्मीद है. जो भी करना है एक बार में सारी कार्रवाई कर ली जाए और उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है, उनको न्याय मिलेगा. साथ ही कहा की जो नेता और कार्यकर्ता हैं किसी से डरेंगे नहीं. कानून है, जिसका सहारा लेकर हम अपनी सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे और कानून पर भरोसा है.

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव

झांसीः गैंगस्टर एक्ट के आरोपी पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की 237 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. एसएसपी राजेश एस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दस बैंक अकाउंट, जिसमें 32 लाख की रकम, 23 लग्जरी गाडियां, 39 बिला और 100 फ्लैट के साथ जेसीबी मशीन शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

एसएसपी राजेश एस के अनुसार माह सितंबर से जेल में बंद कुख्यात अपराधी लेखराज को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के प्रयास में आरोपी बनाए गए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. इस पर गैंगस्टर की कार्रवाई में प्रथम चरण में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस ने 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी.

दूसरे चरण में मंगलवार को पुलिस ने उनका शिवाजी नगर स्थित व्यक्तिगत आवास शिवाजी नगर को कुर्क कर दिया. साथ ही दस बैंक अकाउंट जिसमें 32 लाख की रकम मोजूद है, 23 गाडियां जिसमें कुछ लग्जरी, ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी मशीन भी शामिल हैं. वहीं, कुर्की की कार्रवाई में पूर्व विधायक की मून सिटी में 39 बिला और 100 फ्लैट सीज किए गए. एसएसपी का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

वहीं, पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की कोठी और मून सिटी के कई फ्लैट सहित अन्य संपत्तियों को सीज किए जाने की कार्रवाई को पार्टी राजनीतिक विद्वेष की कार्रवाई करार दिया है. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि यह कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था में दुर्भाग्यपूर्ण है. दीप नारायण सिंह यादव दो बार विधायक रहे हैं. उनकी पत्नी मीरा दीपक यादव भी निवाड़ी से पूर्व विधायक रही हैं. संपत्तियों के संबंध में यदि कहीं कोई संदेह था, तो प्रशासन को पहले उनसे संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगनी थी. यदि प्रशासन जवाब से संतुष्ट नहीं होता, तब यह कार्रवाई की जाती.

उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीप नारायण सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद इस तरह की कार्रवाई होना कहीं न कहीं राजनीतिक विद्वेष को उजागर करती है. समाजवादी पार्टी अब शांत नहीं बैठेगी और इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. इसके लिए शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व से बातचीत कर आंदोलन का रास्ता तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भी पूरा भरोसा है. जीत न्याय और सच्चाई की होगी.

एक सवाल के जवाब में पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि दूसरे राजनीतिक दल बिलों में छुप गए हैं. सड़क पर सिर्फ समाजवादी पार्टी दिखाई दे रही है. इसलिए चुन-चुनकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है और इस तरह की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आज की गई कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि जल्द ही आंदोलन का स्वरूप तय किया जाएगा.

वहीं, पूर्व विधायक की पत्नी पूर्व विधायक मध्य प्रदेश ने इस मामले की सीबीआई की जांच किए जाने की बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने ये घर आज से बीस साल पहले बनाया था. क्या कोई अपने रहने के लिए घर भी नहीं बना सकता. हमें तीन दिन पहले नोटिस मिला था और आज अचानक पुलिस घर आ गई और कहने लगी कि बाहर निकलिए. आपके घर को सीज करना है. हमारे साथ प्रशासन द्वारा बदतमीजी की गई, जैसे आज से कुछ समय पहले जब देर रात की गई थी. हमारे बेटे को पुलिस घर से उठा ले गई थी. साथ ही कहा कि हमारे मून सिटी पर भी कार्रवाई की गई, जो की जेडीए से पास है और कहीं से भी गलत नहीं है'.

उन्होंने कहा कि 'अगर कोई गलत साबित कर दे, तो हम हर सजा के लिए तैयार हैं. हमारे गांव में कार्रवाई की गई है. अब हमारे इस घर पर भी कार्रवाई हो गई. अब हम अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं. प्रशासन पर तो भरोसा नहीं रहा, लेकिन शासन से ही उम्मीद है. जो भी करना है एक बार में सारी कार्रवाई कर ली जाए और उन्हें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है, उनको न्याय मिलेगा. साथ ही कहा की जो नेता और कार्यकर्ता हैं किसी से डरेंगे नहीं. कानून है, जिसका सहारा लेकर हम अपनी सच्चाई की लड़ाई लड़ेंगे और कानून पर भरोसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.