ETV Bharat / state

कोरोना के कारण पैरोल पर रिहा बंदी नहीं लौटे वापस

यूपी के झांसी में कोरोना महामारी के चलते जिला कारागार से 46 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था, जिनमें से 8 वापस आ चुके हैं लेकिन 38 अभी भी वापस नहीं लौटे हैं. पुलिस ने इनको ढूंढने का काम शुरू कर दिया है.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 7:18 PM IST

जिला कारागार झांसी
जिला कारागार झांसी

झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण काल में जिला कारागार से पैरोल पर छोड़े गए बहुत सारे बंदी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं. जेल में बंदियों की संख्या अधिक होने और कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर बंदी जिला कारागार से रिहा किये गए थे. निर्धारित समय बीतने के बाद भी जब बंदी वापस जिला कारागार नहीं पहुंचे तो पुलिस ने इनको ढूंढने का काम शुरू कर दिया है.

अब तक सिर्फ 8 कैदी वापस जेल में लौटे

जिला कारागार से 46 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था, जिनमें से 8 वापस आ चुके हैं लेकिन 38 अभी भी वापस नहीं लौटे हैं. अब पुलिस ऐसे बंदियों की तलाश में जुटी है जो पैरोल अवधि पूरी होने के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं. इन बंदियों को शुरुआत में आठ सप्ताह के लिए पैरोल दिया गया था. इसके बाद कई बार पैरोल अवधि बढ़ाई गई और यह अवधि नवम्बर महीने में खत्म हो गई है.

पुलिस कर रही तलाश

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के कारण न्यायालयों के आदेश पर कई बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था, जिससे कि महामारी से बचा जा सके. यह सच है कि कुछ कैदी वापस नहीं लौटे हैं. उनकी तलाश जारी है.

झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण काल में जिला कारागार से पैरोल पर छोड़े गए बहुत सारे बंदी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं. जेल में बंदियों की संख्या अधिक होने और कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोर्ट के आदेश पर बंदी जिला कारागार से रिहा किये गए थे. निर्धारित समय बीतने के बाद भी जब बंदी वापस जिला कारागार नहीं पहुंचे तो पुलिस ने इनको ढूंढने का काम शुरू कर दिया है.

अब तक सिर्फ 8 कैदी वापस जेल में लौटे

जिला कारागार से 46 बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था, जिनमें से 8 वापस आ चुके हैं लेकिन 38 अभी भी वापस नहीं लौटे हैं. अब पुलिस ऐसे बंदियों की तलाश में जुटी है जो पैरोल अवधि पूरी होने के बाद भी वापस नहीं लौटे हैं. इन बंदियों को शुरुआत में आठ सप्ताह के लिए पैरोल दिया गया था. इसके बाद कई बार पैरोल अवधि बढ़ाई गई और यह अवधि नवम्बर महीने में खत्म हो गई है.

पुलिस कर रही तलाश

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि कोविड लॉकडाउन के कारण न्यायालयों के आदेश पर कई बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था, जिससे कि महामारी से बचा जा सके. यह सच है कि कुछ कैदी वापस नहीं लौटे हैं. उनकी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.