ETV Bharat / state

अवैध शराब के 30 ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, 33 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मौके से 1363 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. वहीं पुलिस ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले 33 लोगों को गिरफ्तार किया है.

झांसी में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारा छापा.
झांसी में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारा छापा.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 3:18 AM IST

झांसीः प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब पीने होने वाली मौतों के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस छापेमारी कर शराब भट्टियों को नष्ट करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जनपद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. अवैध शराब बनाने और बिक्री के 30 संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1363 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की.

झांसी में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारा छापा.

14,500 लीटर लहन किया नष्ट
पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान 3 भट्ठी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों को बरामद करते हुए मौके पर लगभग लगभग 14,500 लीटर लहन नष्ट किया. अवैध शराब के कारोबार में शामिल 33 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं जनपद के विभिन्न थानों पर 30 मुकदमे दर्ज किए हैं.

जनपद में चलाया जा रहा अभियान
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर 20 नवम्बर से जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 2200 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है और 35000 लीटर लहन नष्ट किया गया है. अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 47 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

झांसीः प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब पीने होने वाली मौतों के बाद शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस छापेमारी कर शराब भट्टियों को नष्ट करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जनपद के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. अवैध शराब बनाने और बिक्री के 30 संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1363 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की.

झांसी में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारा छापा.

14,500 लीटर लहन किया नष्ट
पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान 3 भट्ठी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों को बरामद करते हुए मौके पर लगभग लगभग 14,500 लीटर लहन नष्ट किया. अवैध शराब के कारोबार में शामिल 33 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं जनपद के विभिन्न थानों पर 30 मुकदमे दर्ज किए हैं.

जनपद में चलाया जा रहा अभियान
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर 20 नवम्बर से जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 2200 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है और 35000 लीटर लहन नष्ट किया गया है. अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 47 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.