झांसीः जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बालू के ढेर में मिली युवती की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 18 जुलाई को बालू के ढेर में मिली युवती की शिनाख्त आरती के रूप में हुई है. पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि आरती की हत्या उसके ही दोस्त ने बार-बार रुपये मांगने से परेशान होकर की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से मृतका का बैग और सामान बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक 18 जुलाई को प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरी में बालू के ढेर में दबी एक युवती की लाश मिली थी. युवती की शिनाख्त आगरा निवासी पिता ने अपनी बेटी आरती के रूप में की थी. पिता ने बताया था कि उसकी बेटी व दामाद अनुज में विवाद चल रहा है. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने यहीं से जांच आगे बढ़ाई तो प्रेमनगर पुलिया नंबर नौ ठकुरयाना निवासी प्रभात कुमार का नाम सामने आया.
पुलिस ने प्रभात कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि प्रभात इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में तीन साल पहले होटल में काम करता था. वहीं, उसकी मुलाकात आरती से हुई और दोनों में दोस्ती हो गयी. आरती अपने पति से तलाक चाहती थी और मुकदमे के लिए प्रभात से रुपये मांगती रहती थी.
पढ़ेंः बैग से किताब न निकाल पाने पर शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह पीटा, गर्दन में फ्रैक्चर
रुपये देकर परेशान हो चुका प्रभात होटल से काम छोड़कर वापस झांसी रहने लगा था. घटना वाले दिन आरती झांसी आ पहुंची और प्रभात से रुपयों की मांग की. परेशान होकर प्रभात ने आरती का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को बालू के ढेर में छिपा दी.
घटना का सफल अनावरण करने पर एसएसपी व एसपी सिटी ने प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला व चौकी इंचार्ज नैनागढ़ पंकज मिश्र सहित पूरी टीम को शाबाशी दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप