ETV Bharat / state

झांसी : नगर निगम की गाड़ी में पकड़ी गई 52 पेटी शराब, ड्राइवर गिरफ्तार - jhansi news

झांसी जिले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कूड़ा ढोने वाली नगर निगम की एक गाड़ी से 52 पेटी देसी शराब बरामद की है. ड्राइवर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई है, जबकि चार अन्य भाग निकले.

नगर निगम की गाड़ी में पकड़ी गई 52 पेटी शराब
नगर निगम की गाड़ी में पकड़ी गई 52 पेटी शराब
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:01 AM IST

झांसी : पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से 21 दिन लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में शहर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां के दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क के पास से कूड़ा ढोने वाली नगर निगम की एक गाड़ी से 52 पेटी देसी शराब पकड़ी गई है. गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई है. जबकि चार अन्य भाग निकले.

जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट का रहने वाला रामपाल नगर निगम में संविदा ड्राइवर है. वह कूड़ा ढोने वाली गाड़ी चलाता है. सोमवार की शाम वह गाड़ी में कूड़े की जगह देसी शराब की बोतलों की पेटी रखकर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क के पास से उस गाड़ी को रोककर जांच की.

पुलिस ने गाड़ी के अंदर रखी 52 पेटी शराब बरामद कर ली. एक पेटी की कीमत ढाई हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया. जबकि कामरान, कल्लू व दो अज्ञात लोग भागने में सफल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शराब कहां से आई और कहां जा रही थी. इसका पता किया जा रहा है. भागे आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी गई है.

झांसी : पूरे देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से 21 दिन लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में शहर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां के दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क के पास से कूड़ा ढोने वाली नगर निगम की एक गाड़ी से 52 पेटी देसी शराब पकड़ी गई है. गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई है. जबकि चार अन्य भाग निकले.

जानकारी के मुताबिक उन्नाव गेट का रहने वाला रामपाल नगर निगम में संविदा ड्राइवर है. वह कूड़ा ढोने वाली गाड़ी चलाता है. सोमवार की शाम वह गाड़ी में कूड़े की जगह देसी शराब की बोतलों की पेटी रखकर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दतिया गेट स्थित गुलाम गौस खां पार्क के पास से उस गाड़ी को रोककर जांच की.

पुलिस ने गाड़ी के अंदर रखी 52 पेटी शराब बरामद कर ली. एक पेटी की कीमत ढाई हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ लिया. जबकि कामरान, कल्लू व दो अज्ञात लोग भागने में सफल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शराब कहां से आई और कहां जा रही थी. इसका पता किया जा रहा है. भागे आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.