ETV Bharat / state

झांसी: यूपी-एमपी की सीमाएं पूरी तरह सील, 200 किमी पैदल चलकर घर जाने को मजबूर हुए लोग

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इस कारण राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया है, लोग एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं जा पा रहे हैं. वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंध है. इस कारण घर से दूर रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर पैदल ही घर जा रहे हैं.

यूपी-एमपी की सीमाएं पूरी तरह सील.
यूपी-एमपी की सीमाएं पूरी तरह सील.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 1:43 PM IST

झांसी: देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार हो चुकी है. जबकि इस वायरस से 13 लोगों की जान भी जा चुकी है. लॉकडाउन के कारण प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इस कारण मजदूर वर्ग के लोग अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही यात्रा कर रहे हैं. ताजा मामला झांसी में देखने को मिला है. जहां से लोग पैदल ही गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपनी मंजिल तक पहुंचने में उन लोगों को 200 किलोमीटर तक चल कर अपना सफर पूरा करना होगा.

यूपी-एमपी की सीमाएं पूरी तरह सील.
ईटीवी भारत ले जब इन लोगों से बातचीत की तो दिहाड़ी मजदूरी करने वाली गौरा ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश के जनपद टीकमगढ़ की रहने वाली हूं. अपने जनपद से 200 किलोमीटर दूर डबरा में दैनिक मजदूरी करके परिवार का पेट पालती थी, लेकिन अब सब जगह कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं. जिसके चलते अपने घर को वापस जा रही हूं. डबरा से जब टीकमगढ़ के लिए जाते हैं तो बीच में उत्तर प्रदेश का झांसी जनपद पड़ता है. यूपी-एमपी का बॉर्डर पूरी तरह सील है. जिसके चलते हम सभी लोग पैदल सफर कर रहे हैं.

वहीं विनोद बताते हैं कि मैं टीकमगढ़ के खैरा गांव का रहने वाला हूं. तकरीबन सब मिलाकर 25 लोग पैदल सफर कर रहे हैं. मंगलवार की शाम को 4 बजे हम डबरा से निकले थे तब से लगातार चल रहे हैं. बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए आराम करते हैं. तब तक ऐसी माताएं जिनके बच्चे छोटे हैं वह बच्चों को दूध पिला लेती हैं और हम सब जो खाना बांध कर चले थे उसमें से थोड़ा खा लेते हैं. फिर से उठते हैं और मंजिल की ओर आगे बढ़ने लगते हैं.

टीकमगढ़ जनपद और डबरा दोनों ही मध्यप्रदेश में पढ़ते हैं, लेकिन एक से दूसरे जनपद में पहुंचने के लिए झांसी होकर गुजरना पड़ता है. लॉक डाउन के चलते सीमाएं पूरी तरह से सील है. जिसकी वजह से तमाम मजदूर अपनी मंजिल तक पैदल चलकर पहुंच रहे हैं.

झांसी: देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार हो चुकी है. जबकि इस वायरस से 13 लोगों की जान भी जा चुकी है. लॉकडाउन के कारण प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इस कारण मजदूर वर्ग के लोग अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही यात्रा कर रहे हैं. ताजा मामला झांसी में देखने को मिला है. जहां से लोग पैदल ही गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपनी मंजिल तक पहुंचने में उन लोगों को 200 किलोमीटर तक चल कर अपना सफर पूरा करना होगा.

यूपी-एमपी की सीमाएं पूरी तरह सील.
ईटीवी भारत ले जब इन लोगों से बातचीत की तो दिहाड़ी मजदूरी करने वाली गौरा ने बताया कि मैं मध्य प्रदेश के जनपद टीकमगढ़ की रहने वाली हूं. अपने जनपद से 200 किलोमीटर दूर डबरा में दैनिक मजदूरी करके परिवार का पेट पालती थी, लेकिन अब सब जगह कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं. जिसके चलते अपने घर को वापस जा रही हूं. डबरा से जब टीकमगढ़ के लिए जाते हैं तो बीच में उत्तर प्रदेश का झांसी जनपद पड़ता है. यूपी-एमपी का बॉर्डर पूरी तरह सील है. जिसके चलते हम सभी लोग पैदल सफर कर रहे हैं.

वहीं विनोद बताते हैं कि मैं टीकमगढ़ के खैरा गांव का रहने वाला हूं. तकरीबन सब मिलाकर 25 लोग पैदल सफर कर रहे हैं. मंगलवार की शाम को 4 बजे हम डबरा से निकले थे तब से लगातार चल रहे हैं. बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए आराम करते हैं. तब तक ऐसी माताएं जिनके बच्चे छोटे हैं वह बच्चों को दूध पिला लेती हैं और हम सब जो खाना बांध कर चले थे उसमें से थोड़ा खा लेते हैं. फिर से उठते हैं और मंजिल की ओर आगे बढ़ने लगते हैं.

टीकमगढ़ जनपद और डबरा दोनों ही मध्यप्रदेश में पढ़ते हैं, लेकिन एक से दूसरे जनपद में पहुंचने के लिए झांसी होकर गुजरना पड़ता है. लॉक डाउन के चलते सीमाएं पूरी तरह से सील है. जिसकी वजह से तमाम मजदूर अपनी मंजिल तक पैदल चलकर पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.