झांसी: देश में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 600 के पार हो चुकी है. जबकि इस वायरस से 13 लोगों की जान भी जा चुकी है. लॉकडाउन के कारण प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इस कारण मजदूर वर्ग के लोग अपने घर पहुंचने के लिए पैदल ही यात्रा कर रहे हैं. ताजा मामला झांसी में देखने को मिला है. जहां से लोग पैदल ही गुजर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपनी मंजिल तक पहुंचने में उन लोगों को 200 किलोमीटर तक चल कर अपना सफर पूरा करना होगा.
वहीं विनोद बताते हैं कि मैं टीकमगढ़ के खैरा गांव का रहने वाला हूं. तकरीबन सब मिलाकर 25 लोग पैदल सफर कर रहे हैं. मंगलवार की शाम को 4 बजे हम डबरा से निकले थे तब से लगातार चल रहे हैं. बीच-बीच में थोड़ी देर के लिए आराम करते हैं. तब तक ऐसी माताएं जिनके बच्चे छोटे हैं वह बच्चों को दूध पिला लेती हैं और हम सब जो खाना बांध कर चले थे उसमें से थोड़ा खा लेते हैं. फिर से उठते हैं और मंजिल की ओर आगे बढ़ने लगते हैं.
टीकमगढ़ जनपद और डबरा दोनों ही मध्यप्रदेश में पढ़ते हैं, लेकिन एक से दूसरे जनपद में पहुंचने के लिए झांसी होकर गुजरना पड़ता है. लॉक डाउन के चलते सीमाएं पूरी तरह से सील है. जिसकी वजह से तमाम मजदूर अपनी मंजिल तक पैदल चलकर पहुंच रहे हैं.