झांसी: जिले में महिला रिक्रूटमेंट की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जहां 227 महिला रिक्रूट सिपाही बन गई. 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के लिए यह रिक्रूट झांसी की पुलिस लाइन में आई थी. जहां उन्हे रस्सी पर चढ़ना, राइफल और पिस्टल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली महिला सिपाहियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित भी किया गया.
महिला रिक्रूटमेंट की पासिंग आउट परेड का आयोजन
- पासिंग आउट परेड में 227 महिला रिक्रूट सिपाही बन गई.
- 6 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद महिलाएं सिपाही बन गई है.
- उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली महिला सिपाही को सम्मानित किया गया.
- इस मौके पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह और जिले के सभी सर्किल ऑफिसर मौजूद थे.
इसे भी पढ़ेे- झांसी: छेड़खानी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पासिंग आउट परेड के चीफ गेस्ट डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि पिछली बार से इस बार का प्रशिक्षण उम्दा है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी नई महिला सिपाही जीवनकाल में इसी प्रकार का नाम रोशन करेंगे. इस मौके पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी श्री प्रकाश द्विवेदी, एसपी राहुल मिठास और जिले के सभी सर्किल ऑफिसर मौजूद थे.