ETV Bharat / state

झांसी : एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर जलाई जा रही पराली, जांच शुरू - ngt

जिले में एनजीटी के ओर से रोक के बावजूद खेतों में पराली जलाने का मामला सामने आया है. लोग नियमों की अनदेखी कर खेतों में पराली जला रहे हैं. वहीं एडीएम का कहना है कि जिनके खिलाफ पराली जलाने के मामले सामने आएंगे. उन पर एनजीटी के नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नियमों की अनदेखी कर पराली जलाई जा रही है.
author img

By

Published : May 8, 2019, 1:37 PM IST

झांसी : जनपद में इन दिनों लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की ओर से रोक के बावजूद खेतों में पराली जलाई जा रही है. मामला जब जिला प्रशासन के सामने आया तो आनन-फानन में इसकी जांच एडीएम को सौंपी गई. फिलहाल एडीएम पराली जलाने के मामलों की जांच कर रहे हैं.

एडीएम नागेंद्र शर्मा ने मामले की जानकारी दी.
  • पराली जलाने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों का धुएं की वजह से दम घुटने लगता है.
  • इतना ही नहीं ग्रामीण श्वास संबंधी बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं.
  • एनजीटी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाई है.
  • लेकिन लोग नियमों को ताक पर रखकर पराली जला रहे हैं.
  • पराली जलाने वालों पर 50 हजार तक जुर्माना किया जा सकता है.

क्षेत्रीय भ्रमण के बाद मुझे जानकारी हुई है कि जो किसान हार्वेस्टर से अपनी फसल कटवाते हैं. उसके बाद जो खेतों में फसल के अवशेष बचते हैं. उसमें वे स्वयं आग लगा देते हैं. यह एनजीटी के प्रावधानों का घोर उल्लंघन है. ऐसे ही एक मामले में एसओ चिरगांव से रिपोर्ट मांगी गई है और अन्य सभी पराली के मामलों में एसडीएम को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे गांवों में लेखपालों द्वारा सर्वे करा लें. जिन भी किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले सामने आएंगे. उन पर एनजीटी के नियमों के तहत जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
-नागेंद्र शर्मा, एडीएम

झांसी : जनपद में इन दिनों लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की ओर से रोक के बावजूद खेतों में पराली जलाई जा रही है. मामला जब जिला प्रशासन के सामने आया तो आनन-फानन में इसकी जांच एडीएम को सौंपी गई. फिलहाल एडीएम पराली जलाने के मामलों की जांच कर रहे हैं.

एडीएम नागेंद्र शर्मा ने मामले की जानकारी दी.
  • पराली जलाने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों का धुएं की वजह से दम घुटने लगता है.
  • इतना ही नहीं ग्रामीण श्वास संबंधी बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं.
  • एनजीटी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाई है.
  • लेकिन लोग नियमों को ताक पर रखकर पराली जला रहे हैं.
  • पराली जलाने वालों पर 50 हजार तक जुर्माना किया जा सकता है.

क्षेत्रीय भ्रमण के बाद मुझे जानकारी हुई है कि जो किसान हार्वेस्टर से अपनी फसल कटवाते हैं. उसके बाद जो खेतों में फसल के अवशेष बचते हैं. उसमें वे स्वयं आग लगा देते हैं. यह एनजीटी के प्रावधानों का घोर उल्लंघन है. ऐसे ही एक मामले में एसओ चिरगांव से रिपोर्ट मांगी गई है और अन्य सभी पराली के मामलों में एसडीएम को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे गांवों में लेखपालों द्वारा सर्वे करा लें. जिन भी किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले सामने आएंगे. उन पर एनजीटी के नियमों के तहत जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
-नागेंद्र शर्मा, एडीएम

Intro:Note- खबर के साथ विजुअल मांगे गए थे। अटैच कर दिए गए हैं। झांसी : जनपद में इन दिनों लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से रोक के बावजूद खेतों में पराली जलाई जा रही है. मामला जब जिला प्रशासन के सामने आया तो आनन फानन में इसकी जांच एडीएम को सौंपी गई. फिलहाल एडीएम पराली जलाने के मामलों की जांच कर रहे हैं.


Body:पराली जलाने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों का धुएं की वजह से दम घुटने लगता है. इतना ही नहीं ग्रामीण श्वास संबंधी बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं. बता दें कि एनजीटी ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक लगाई है. नियम को ताक पर रखकर पराली जलाने वालों पर 50 हजार तक जुर्माना किया जा सकता है.


Conclusion:पूरे मामले पर प्रशासनिक अधिकारी ने ये कहा एडीएम नागेंद्र शर्मा बताते हैं कि क्षेत्रीय भ्रमण के बाद मुझे जानकारी हुई है कि जो किसान हार्वेस्टर से अपनी फसल कटवाते हैं. उसके बाद जो खेतों में फसल के अवशेष बसते हैं उसमें वे स्वयं आग लगा देते हैं. यह एनजीटी के प्रावधानों का घोर उल्लंघन है. ऐसे ही एक मामले में ऐसो चिरगांव से रिपोर्ट मांगी गई है व अन्य सभी पराली के मामलों में एसडीएम को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे गांवों में लेखपालों द्वारा सर्वे करा लें. जिन भी किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले सामने आएंगे उन पर एनजीटी के नियमों के तहत जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी. बाइट- नागेंद्र शर्मा एडीएम। Regards Ram Naresh Yadav Jhansi 9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.