ETV Bharat / state

महामारी लोक शिकायत समिति का गठन, कोरोना मरीजों की शिकायतों पर करेगी सुनवाई

झांसी में जिला प्रशासन ने महामारी लोक शिकायत समिति का गठन किया है. यह समिति कोविड मरीजों को उचित मदद और इलाज मिलने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्रवाई करेगी.

डीएम कार्यालय झांसी
डीएम कार्यालय झांसी
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:50 AM IST

झांसी: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों तक उचित मदद और उपचार पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवन्स कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में न्याय विभाग से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक यादव, राजस्व विभाग से अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय और स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य और कोविड प्रभारी डॉ अंशुल जैन शामिल हैं.

प्रेस रिलीज
प्रेस रिलीज
इस कमेटी का मुख्य कार्य कोविड के समय अनियमितताओं को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाना है. शहरी स्तर पर कोई भी शिकायत या सुझाव के लिए कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में स्थित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम में खुद आकर या फोन के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. ग्रामीण स्तर पर वहां के एसडीएम की जिम्मेदारी रहेंगी कि वह अपने क्षेत्र की कोविड संबंधी समस्याओं को हल करें.

शिकायत करने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर- 0510- 2370621, 2370622, 2370623, 2440521 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है. वहीं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क किया जा सकता है. इनके नंबर हैं- उप-जिलाधिकारी सदर - 9454416319, उप-जिलाधिकारी मोंठ - 9454416320, उप-जिलाधिकारी मऊरानीपुर - 9454416322, उप-जिलाधिकारी गरौठा - 9454416323, उप-जिलाधिकारी टहरौली - 9454416321.

इसे भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, 15 नये मरीज मिले

झांसी: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों तक उचित मदद और उपचार पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पैनडेमिक पब्लिक ग्रीवन्स कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में न्याय विभाग से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक यादव, राजस्व विभाग से अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पांडेय और स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य और कोविड प्रभारी डॉ अंशुल जैन शामिल हैं.

प्रेस रिलीज
प्रेस रिलीज
इस कमेटी का मुख्य कार्य कोविड के समय अनियमितताओं को कम करने के लिए प्रभावी कदम उठाना है. शहरी स्तर पर कोई भी शिकायत या सुझाव के लिए कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में स्थित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम में खुद आकर या फोन के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है. ग्रामीण स्तर पर वहां के एसडीएम की जिम्मेदारी रहेंगी कि वह अपने क्षेत्र की कोविड संबंधी समस्याओं को हल करें.

शिकायत करने के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर- 0510- 2370621, 2370622, 2370623, 2440521 पर कॉल करके शिकायत की जा सकती है. वहीं संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से संपर्क किया जा सकता है. इनके नंबर हैं- उप-जिलाधिकारी सदर - 9454416319, उप-जिलाधिकारी मोंठ - 9454416320, उप-जिलाधिकारी मऊरानीपुर - 9454416322, उप-जिलाधिकारी गरौठा - 9454416323, उप-जिलाधिकारी टहरौली - 9454416321.

इसे भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, 15 नये मरीज मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.